[sc:fb]
सरकारी नौकरियों के लिएः
शनि सरकार की सेवा का कारक है. इसलिए रेलवे, एसएससी एवं अन्य सरकारी नौकरियों में सफलता के लिए शनि की आराधना लाभदायक होती है.
शनिवार को हनुमान मंदिर जाएं.
पीपल के नीचे तेल का दीपक जलाएं.
शनिवार को तेल, लोहा आदि खरीदें नहीं, दान करें.
शनिवार को काला वस्त्र पहनने से बचें.
सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् को एक बार देखें जरूर.
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
बैंकिग क्षेत्रः
बैंकिंग का कारक ग्रह बुध है.
-बुधवार को गणेशजी को दूर्वा चढ़ाएं और लड्डू चढ़ाएं.
गणपत्यअथर्वशीर्षम् का पाठ करें. (प्रभु शरणम् ऐप्प में यह मिल जाएगा.)
[irp posts=”5888″ name=”अपने शरीर के लक्षण से जानें अपनी ग्रह दशा का हाल”]
-चाहें तो किसी ज्योतिषी के परामर्श से पन्ना धारण कर सकते हैं.
अगले पेज पर जानें सिविल सर्विसेज, प्रशासनिक सेवा और नेवी में सफलता के उपाय.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.