[sc:fb]
बृहस्पतिः
बृहस्पति देवगुरू हैं. इसलिए संस्कृत, दर्शनशास्त्र, जुडिसियरी सर्विस, कर्मकांड, कंस्लटेंसी, लकड़ी से जुड़े कार्यों या कला विषयों में सफलता के लिए गुरू की विशेष कृपा बहुत लाभकारी होती है.
शुक्रः
शुक्र सौंदर्य के देवता हैं. पेंटिग, मूर्तिकला हस्तकलाओं, एक्टिंग,फिल्म, फैशन डिजायनिंग, कॉस्मेटिक, ऑटोमोबाइल में सफल करियर के लिए शुक्र का प्रसन्न रहना आवश्यक है. यदि शुक्र प्रसन्न हैं तो इन क्षेत्रों में भारी सफलता मिलती है.
[irp posts=”5670″ name=”आपके शरीर का हर तिल आपके बारे में कुछ कहता है.”]
शनिः
तकनीकि शिक्षा खासतौर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग, अार्किलॉजी, पेट्रोकेमिकल, रोजगार परक शिक्षा, दंत चिकित्सा आदि में सफलता शनि की कृपा से बहुत शीघ्र मिल जाती है.
राहुः
राहु की प्रकृति ऐसी है कि वह टेढ़े कार्यों की ओर अग्रसर करता है. इसलिए विदेशी भाषा, कंप्यूटर, जासूसी, शराब आदि के कार्य, मांस-मदिरा से जुड़े कार्य आदि के क्षेत्र में सफलता के लिए राहु का साथ मिल जाना बड़ा कारगर सिद्ध होता है. राहु ऐसे क्षेत्र में सफलता बहुत तेजी से दिलाता है.
केतु- समाज सेवा से जुड़े कार्य, धर्म, आध्यात्मिक कार्य आदि.
आप प्रभु शरणम् से नहीं जुड़ें हैं? आप सच में कुछ मिस कर रहे हैं. एकबार देखिए तो सही, प्रभु शरणम् फ्री है. ट्राई करके देखिए.
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
अगले पेज पर जानिए इंजीनियरिंग में सफलता के लिए सरल ज्योतिषीय उपाय
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.