[sc:fb]
किसी की छुअन का आभास हो:
अगर अचानक ऐसा लगे जैसे आपको किसी ने छुआ है, तो समझें कोई न कोई गड़बड़ है. ऐसा यदि बार-बार महसूस हो तभी इस निष्कर्ष पर पहुंचें. एकाध बार ऐसा आभास अचानक सांसों के उतार-चढ़ाव के कारण भी होता है. इससे परेशान न हों. हां यदि अक्सर ऐसा लगने लगे कि किसी ने आपको छुआ है तो फिर सतर्क होने की जरूरत है.
घर के कुत्ते-बिल्ली के व्यवहार में अचानक बदलाव:
घर में मौजूद कुत्ते और बिल्ली जैसे पालतू जानवर भी भूत प्रेत आदि के होने का संकेत देते हैं. कुत्ते-बिल्ली अचानक से अजीब व्यवहार करने लगें, अजीब-अजीब आवाज़ें निकालें, तो समझें कि वहां कोई प्रेतात्मा मौजूद है.
वेद-पुराण-ज्योतिष-रामायण-हिंदू व्रत कैलेंडेर-सभी व्रतों की कथाएं-व्रतों की विधियां-रामशलाका प्रश्नावली-राशिफल-कुंडली-मंत्रों का संसार. क्या नहीं है यहां! एक बार देखिए तो सही…
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
[irp posts=”4508″ name=”आपके कुल में कोई प्रेत है? कैसे बनते हैं प्रेत, कैसे होगी मुक्ति?”]
अस्वीकरणः यह पोस्ट किसी पुस्तक से ली गई है. हमारा उद्देश्य कोई अंधविश्वास प्रचार नहीं है. ये उपाय भूत-प्रेत से पक्के तौर पर शांति दिलाते हैं हम ऐसा दावा नहीं करते. चिकित्सीय इलाज सबसे जरूरी है. उनके साथ ही अन्य कोई प्रयोग करें तो एक अतिरिक्त सहायता हो जाती है.
हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. फेसबुक पेज लाइक करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा. https://www.facebook.com/PrabhuSharanam कथा पसंद आने पर हमारे फेसबुक पोस्ट से यह कथा जरुर शेयर करें.
धार्मिक चर्चा में भाग लेने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें. https://www.facebook.com/groups/prabhusharnam