भक्तिमय/प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् फेसबुक पेज लाइक करें-
[sc:fb]
सपने में शिव लिंग देखनाः
आपको सपने में शिव लिंग दिखे तो समझ लें कि लंबे समय से चल रही परेशानियां अब विदा होने वाली हैं। अच्छा समय शुरू होने वाला है। सपने में शिव लिंग का आना खासतौर से आर्थिक संकट के अंत की ओर इशारा करता है। आपको अचानक कहीं से धनप्राप्त होगा या फिर जिस धन का लंबे समय से इंतजार था वो भी मिल सकता है। स्वप्न शास्त्र की राय में यदि सपने में शिव लिंग के दर्शन हो जाएं तो शिव मंदिर में जाकर वहां शिवलिंग पर दूध जरूर चढ़ा आएं। इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।
[irp posts=”5990″ name=”ननद-भाभी के बीच की नोकझोंक के सूत्रधार शिव-पार्वती हैं, पर क्यों?”]
सपने में शिव जी की जटा में चंद्रमा देखनाः
शिव जी के यदि स्वरूप की बात करें तो उनकी जटाओं में चंद्रमा दिखाई देता है। शास्त्रों के अनुसार यह ज्ञान का प्रतीक माना गया है। यदि सपने में शिव जी का चांद दिखाई दे तो विद्या के क्षेत्र में उन्नति का संकेत मानना चाहिए। अध्ययन से जुड़ी ऊंचाईंयां प्राप्त कर सकते हैं। पठन-पाठन से जुड़ा कोई पुराना सपना है तो वह साकार हो सकता है।
सपने में शिव जी के शीश पर सुशोभित चंद्रमा आपको ज्ञानी बनाने का संदेश लेकर आता है। संभव है कि जल्द ही आपको कोई बहुत बड़ा फैसला लेना पड़े। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और ऐसा सपना दिखे तो यह सफलता का संकेत है। इसके अलावा इसे पत्नीभाव से भी देखा जाता है। सपने में शिव जी के चंद्रमा का दर्शन शादी-ब्याह से जुड़ा कोई निर्णय शीघ्र कराने वाला माना जाता है।
[irp posts=”6416″ name=”जब शिव को बनना पड़ा मछुआरा”]
सपने में शिव जी संग मां पार्वती को देखनाः
शिवजी एवं पार्वती जी के विवाह संबंधों को आदर्श माना गया है। यदि आपको सपने में शिव एवं पार्वती दोनो दिखाई दे रहे हैं तो इसका इशारा शादी-ब्याह की ओर है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में शिव-पार्वती को देखने का मतलब है, खुशियां आपके दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। कुंवारे ऐसा सपना देखें तो उनका विवाह जल्दी होता है। शादीशुदा देखें तो उन्हें जीवनसाथी से संबंधित कोई खुशखबरी जल्द ही मिलती है।
सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् को एक बार देखें जरूर.
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.