Jungle At Night
लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें।google_play_store_icon

एक राजा को मृत्यु का बड़ा भय रहता था. उसे यही डर होता कि किसी दिन कोई शत्रु उस पर हमला करेगा और उसकी जान ले लेगा. उसका बस एक ही काम रह गया था, अपनी सुरक्षा के उपायों के बारे में सोचना.

उसने एक ऐसा मजबूत महल बनवाया जाए जिसमें सुरक्षा के बेहतरीन प्रबंध थे. आने-जाने का रास्ता सिर्फ एक था जिस पर भरोसेमंद प्रहरी तैनात थे ताकि शत्रु कुछ बिगाड़ न पाए.

महल में रोशनदान खिड़कियां भी इस भय में नहीं बनवाई कि कहीं शत्रु सांप आदि भेजकर उसे न मार डालें. परिजनों को शस्त्र से लैस करके मुख्य द्वार के सुरक्षा की जिम्मेदारी भी खुद ही रखी.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

1 COMMENT

Leave a Reply to ravinder garg Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here