हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]

18 तारीख को जन्मे लोगों का हालः

जिनका जन्म किसी भी माह की 18 तारीख को हुआ है, उनके अंक का कारक मंगल है. इस अंक वालों का अधिकांश जीवन संघर्ष में बीतता है. इन्हें आसानी से कुछ प्राप्त नहीं होता. छोटी-छोटी सफलताओं के लिए भी कड़ी मेहनत करनी होती है. इऩमें संगठन बनाने का गुण होता है. लोगों को लीड करने में कुशल होते हैं और दूसरों पर नियंत्रण रखना इनका शौक होता है.

स्वभाव से क्रोधी होंगे. किसी बात पर गुस्सा बहुत जल्दी आ जाएगा. जल्दबाजी में निर्णय ले लेते हैं और फिर अफसोस करते हैं. क्रोध और आवेश पर नियंत्रण करके ये सफलता भी औरों के मुकाबले ज्यादा तेजी से प्राप्त कर सकते हैं.

3, 6, 9, 12, 15, 18, 21, 24, 27 और 30 तारीखें विशेष लकी हैं. मंगलवार, गुरूवार और शुक्रवार शुभ दिन हैं.

[irp posts=”6210″ name=”दूसरों की ये वस्तुएं आपको चुपके से दरिद्र बनाती हैं”]

19 तारीख को जन्मे लोगों का हाल अंक ज्योतिष के अनुसारः

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 19 तारीख को हुआ है, वे लोग रचनात्मक तरीके से किसी कार्य को पूर्ण कर लेते हैं. इन लोगों के एक लकी नंबर है. एक अंक का कारक ग्रह सूर्य है. अंक ज्योतिष के अनुसार इस अंक वाले व्यक्ति रचनात्मक, सकारात्मक सोच वाले और नेतृत्व क्षमता वाले होते हैं.

अपने धुन के पक्के होते हैं. काम पूरा जब तक न हो जाए चैन से नहीं बैठेंगे. काम के प्रति पूरे ईमानदार रहते हैं इसलिए करियर में सफल रहते हैं. रविवार और सोमवार विशेष लकी दिन हैं. पीला, सुनहरा, भूरा लकी कलर है.

 

20 तारीख को जन्मे लोगों का हालः
जिनका जन्म 20 तारीख को हुआ है वे एक्सपेरिमेंट यानी नए-नए प्रयोग में विश्वास रखते हैं. पुरानी चीजों से जल्दी बोर हो जाते हैं. परिवर्तन काफी पसंद होता है. मित्रों से घिरे रहेंगे. धमा-चौकड़ी मचाने वाले, फन लविंग होते हैं. इनकी एक बहुत बड़ी कमी यह है कि जरा सी भी परिस्थितियां विपरीत हुईं ये उसका सामना नहीं कर पाएंगे. तुरंत दुखी और निराश हो जाएंगे.

विपरीत स्थितियों में निराशावादी हो जाते हैं. इन्हें ऐसे दोस्तों की बड़ी जरूरत होती है जो अंदर से स्ट्रॉन्ग हो और इऩका आत्मविश्वास दिलाए. ऐसे लोगों के प्रति बहुत जल्दी आकर्षित हो जाएंगे. प्रेम-प्रसंग या अफेयर बहुत होते हैं. प्रेम करना और प्रेम निभाना दोनों आता है.

इस अंक के लोगों के लिए रविवार, सोमवार और शुक्रवार शुभ दिन है. सफेद, क्रीम, हरा या हल्का हरा रंग लकी कलर है. इन्हें गहरे रंगों से बचना चाहिए.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here