हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]
15 तारीख को जन्मे लोगों के लिए क्या कहता है अंक ज्योतिषः
जिनका जन्म 15 तारीख को हुआ है वे सामाजिक रूप से प्रतिष्ठा पाते हैं. घर-परिवार और बाहर सभी जगह लोकप्रिय रहते हैं. स्वभाव से विनम्र होंगे. ये अच्छे बॉस होते हैं. सबका ध्यान रखते हैं इसलिए इनके अधीन काम करने वाले लोग भी इनसे स्नेह रखते हैं. शुक्र ग्रह के प्रभाव में रहते हैं. इनका केयरिंग नेचर लोगों को आकर्षित करता है और इऩ्हें प्रेम के बड़े प्रस्ताव मिलते हैं. स्वभाव से ये फ्लर्ट होते हैं और प्रेम-प्रसंग को लंबे समय तक और आनंद से चलाते हैं.
परिवार का ध्यान रखने में भी इनका कोई मुकाबला नहीं. मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार शुभ दिन हैं. इस दिन शुरू किए कार्यों में इन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होती है.
किसी भी माह की 3, 6, 9, 12, 15, 18, 21, 24, 27, 30 तारीख लकी है. सफेद, हल्के लाल, गुलाबी रंग इनके लिए शुभ हैं. बैंगनी और काला रंग अशुभ है. 3, 6, 9 अंक वालों से अच्छी दोस्ती रहती है.
[irp posts=”6159″ name=”क्या ज्योतिष से भाग्य सचमुच बदल सकता है?”]
16 तारीख को जन्मे लोगों का हालः
जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 16 तारीख को हुआ है, वे लोग चंद्रमा से प्रभावित होते हैं. चंद्रमा की चाल अन्य ग्रहों में सबसे तेज है. इसलिए इस अंक वाले लोगों में चंचलता रहेगी. कला के प्रति विशेष रूप से झुकाव होता है. लेखक, चित्रकार या कवि होते हैं या ऐसे लोगों के प्रति आकर्षित हो जाते हैं.
नयापन की तलाश रहती है. कुछ नए प्रयोग के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. रविवार और सोमवार शुभ दिन हैं. माह की 1, 2, 4, 7, 10, 11, 13, 16, 19, 20, 22, 25, 28, 29, 31 तारीखें इनके लिए शुभफल देने वाली हैं. हरा, पीला, सफेद, क्रीम और हल्के रंग लाभदायक हैं. गहरे रंगों के उपयोग से बचना चाहिए.
सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् को एक बार देखें जरूर.
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
17 तारीख को जन्मे लोगों का मिजाज अंक ज्योतिष सेः
किसी भी माह की 17 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति के अंक का स्वामी ग्रह शनि है. ये लोग काफी रहस्यमय स्वभाव के होते हैं. इन्हें समझना मुश्किल है. इनके मन की थाह लेना भी मुश्किल. कई बार बहुत नकचढ़े और हर बात में मीन-मेख निकालने वाले हो जाते हैं. ये दूसरों के लिए लकी साबित होते हैं इसलिए लोग इनकी कई चीजों की अनदेखी करते हुए भी इनके साथ रहना पसंद करते हैं.
हावी होने की आदत के कारण कई बार ये अपने शुभचिंतकों को खो देते हैं और अकेलापन महसूस करते हुए भी स्वयं आगे आकर रिश्तों को जिंदा करने का प्रयास नहीं करेंगे. मुंहफट स्वभाव के कारण इन्हें गलत समझ लिया जाता है पर मन से सरल होते हैं.
शनिवार का दिन विशेष शुभ होता है. इसके साथ ही सोमवार और रविवार भी ठीक रहता है. किसी भी माह के लिए 8, 17 और 26 तारीखें बहुत शुभ रहती हैं. गहरा भूरा रंग, नीला, काला और बैंगनी शुभ है.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
Nice