धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-

[sc:fb]

  • घर के पास पेड़ की जड़ में शाम को थोड़ा सा कच्चा दूध डाल दें। फिर गुलाब की अगरबत्ती जलाएं। नजरदोष दूर हो जाएगा।
  • पुराने कपड़े की सात चिंदियां लेकर सिर पर से 21 बार उसारकर आग में जलाने से बच्चे को लगी नजर समाप्त हो जाती है।

[irp posts=”6548″ name=”ऐसी स्त्री का हो साथ तो बन जाएगी जीवन की हर बात”]

  • घर या व्यवसाय स्थल के प्रवेश द्वार पर मयूर का चित्र लगाने से नजर नहीं लगती।
  • नजर से बचने के लिए काला धागा पहनाने या काला टीका या काजल लगाने की परंपरा रही है। जब बच्चे को काला टीका या काला धागा बांधा जाता है तो वह किसी भी प्रकार की बुरी नजर को बच्चों में प्रवेश नहीं करने देता। इसी वजह से बच्चों को नजर नहीं लगती।

[irp posts=”6543″ name=”झाड़ू से करें ये प्रयोग, लक्ष्मी खुद चलकर आएंगी”]

  • बच्चे को यदि बार बार नजर लगती हो, उस बच्चे के गले में रीठे का बीज छेदकर पहना दें। उसे नजर का जल्दी असर होना बंद हो जाएगा।

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here