धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
- लहसुन, राई, नमक, प्याज़ के छिलके एवं सूखी लाल मिर्च। ये सब नजर लगे बच्चे पर सात बार उतारकर अंगारों पर दाल दें। जलने पर बदबू न आये तो समझें नजर लगी हैं। इससे नजर उतर जाएगी।
- दुकान को नजर लगी हो तो रविवार अथवा मंगलवार के दिन लाल मिर्चे धागे में पिरोएं और बीच में नींबू पिरो दें। फिर इन्हें दुकान के प्रवेश द्वार पर माला की तरह बांध दें। नजर उतर जाएगी।
[irp posts=”5888″ name=”अपने शरीर के लक्षण से जानें अपनी ग्रह दशा का हाल”]
- एक नारियल लेकर उसे जटा की ओर से पकड़ें। फिर उसे पीड़ित के सिर से लेकर पैर वार लें यानी सिर के पैर तक घुमा लें। इस नारियल को हनुमान जी की मूर्ति के आगे जाकर फोड़ दें और बिना पलटकर देखे लौट आएं।
[irp posts=”6556″ name=”लाल मिर्च के अचूट टोटके जो हर लेंगे आपके संकट”]
- यदि आपने कोई नया वाहन खरीदा है और आप इस बात से परेशान हैं कि कुछ न कुछ रोज वाहन में गड़बड़ी हो जाती है। यदि गड़बड़ी नहीं होती तो दुर्घटना में चोट-चपेट लग जाती है और बेकार के खर्च से सारी अर्थ-व्यवस्था चौपट हो जाती है। अपने वाहन पर काले धागे से पीली कौड़ी बांधने से आप इस बुरी नजर से बच सकेंगे, करके परेशानी से मुक्त हो जाएं।
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.