December 7, 2025

जीवितपुत्रिका या जीतिया व्रत की विधि व कथा

जीवितपुत्रिका व्रत जीतिया शिव-पार्वती पूजा

जीवितपुत्रिका व्रत को जीतिया या जिउतिया के नाम से भी जाना जाता है. यह संतान के लिए रखा जाने वाला व्रत है.  जीवितपुत्रिका व्रत जीतिया वेस्त्रियां रखती हैं जिनके संतान हैं. जिनके पुत्र नहीं हं वे स्त्रियां भी पुत्र की कामना और पुत्री की लंबी आयु के लिए जीवितपुत्रिका व्रत जीतिया करती हैं.

यह व्रत आश्विन मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी को किया जाता है.  इस वर्ष जीवितपुत्रिका व्रत 10 सितंबर गुरुवार को रखा जायेगा.

जीवितपुत्रिका व्रत जीतिया को करें शिव-पार्वती और जीमूतवाहन की पूजा
धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-

[sc:fb]

प्रभु शरणं एक फ्री ऐप्प है जिसका उद्देश्य है धर्म प्रचार. देश-विदेश में बसे सनातनियों को हिंदू धर्म से जोड़े रखने और उन्हें धर्म से जुड़ी आवश्यक जानकारियां प्रदान करने लिए इसे बनाया गया है. इसलिए इसे इंटरनेट जगत का मंदिर कहा जाता है. इसमें  आपको वेद-पुराण की कथाएं, हिंदू पंचांग, सभी प्रमुख व्रत-त्योहार की कथाएं, देवी-देवताओं के सभी प्रमुख मंत्र, पूजा की विधि, रामायण, रामशलाका प्रश्नावली और अन्य धार्मिक जानकारियां सहज  ही मिल जाती है. मात्र 6 MB का छोटा सा ऐप्प  है जो आपको  धर्म से जोड़े रखेगा. हर  हिंदू  के मोबाइल में होना चाहिए यह  इंटरनेट जगत का मंदिर . प्लेस्टोर में सर्च करें Prabhu Sharnam अथवा इस लिंक से डाउनलोड करें. आपके जीवन का अंग बन जाएगा.

धर्मप्रचार के लिए बना सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस व्रत की बडी मान्यता है. इसमें स्त्रियां अपनी संतान के कष्टों को हरने के लिए 24 घंटे का निर्जल व्रत रखती हैं. 24 घंटे के निर्जल व्रत को खर जीउतिया कहा जाता है.

इस पोस्ट में आप जानेंगे-

  • जीवितपुत्रिका व्रत जीतिया कैसे किया जाता है
  • जीवितपुत्रिका व्रत जीतिया की जिमूतवाहन की कथा जो शिवजी ने पार्वतीजी को सुनाई थी
  • जीवितपुत्रिका व्रत जीतिया की चिल्हो सियारो की प्रचलित कथा

एक बार शिव-पार्वतीजी पृथ्वीलोक का विचरण कर रहे थे तो एक स्थान पर पार्वतीजी ने स्त्रियों को विलाप करते देखा. शिवजी से उसका कारण पूछा. शिवजी ने बताया कि इन स्त्रियों के पुत्रों का निधन हो गया है इसलिए ये विलाप कर रही हैं. पार्वतीजी बहुत दुखी हो गईं.

उन्होंने कहा- हे नाथ एक माता के लिए इससे अधिक हृदय विदारक बात क्या हो सकती है कि उसके सामने उसका पुत्र मर जाए. इससे मुक्ति का कोई तो मार्ग हो, कृपया बताएं.

शिवजी ने कहा- हे देवी जो विधाता द्वारा रचित है उसमें हेर-फेर नहीं हो सकता किंतु जीमूतवाहन की पूजा से माताएं अपनी संतान पर आए प्राणघाती संकटों को भी टाल सकती हैं. जो माता आश्विन मास की कृष्णपक्ष की अष्टमी को जीमूतवाहन की पूजा विधि-विधान से करेगी उसकी संतान के संकटों का नाश होगा.

पार्वतीजी के अनुरोध पर शिवजी ने उन मृत बालकों को पुनः जीवित कर दिया. इस कारण ही इसे जीवितपुत्रिका व्रत जीतिया कहा जाता है.

इस पोस्ट में आप जीवितपुत्रिका व्रत जीतिया की विधि और उसकी व्रत कथा जानेंगे. सबसे पहले जानते हैं कि जीवितपुत्रिका व्रत जीतिया की तैयारी कैसे की जाती है. पूजा कैसे होती है.

[irp posts=”7433″ name=”पितृपक्ष में श्राद्धकर्म-तर्पण की सरलतम वैदिक विधि”]

जीवितपुत्रिका व्रत जीतिया की विधिः
  • सुबह स्नान आदि करने के बाद जीवितपुत्रिका व्रत जीतिया का संकल्प लें.
  • भगवान के सम्मुख अपना नाम, गोत्र आदि कहने के बाद संकल्प लें कि अपनी संतान(उनका नाम लें) की लंबी उम्र, सुखद भविष्य के लिए जीवितपुत्रिका व्रत जीतिया करने का संकल्प लेती हैं. भगवान इस व्रत का निर्वाहन करने में सफल करें.
  • प्रदोष काल (संध्या) में गाय के गोबर से अपने आंगन को लीपें. यदि आंगन का फर्श पक्का है तो उसकी सफाई कर लें.
  • कच्चा आंगन है तो लीपने के बाद वहीं एक छोटा सा गढढा बना लें और उसमें जल भर दें.
  • उसके पास पाकड़ के पेड़ की डाल लाकर खड़ी कर दें.
  • जीमूतवाहन की कुशा से एक मूर्ति बनाएं और उसे मिट्टी के बर्तन में स्थापित कर लें.
  • पीली और लाल रुई से उसकी सजावट करें.
  • धूप, दीप, चावल, फूल, माला एवं ओठगन आदि मीठे नैवेद्य संभव हों उससे पूजन करें.
  • मिट्टी तथा गाय के गोबर से चिल्ली या चिल्होड़िन (मादा चील) व सियारिन की मूर्ति बनाएं. उनके माथे में लाल सिंदूर भरें.
  • वंश की वृद्धि और फलने-फूलने के लिए बांस के पत्तों से उनका पूजन करना चाहिए.
  • इसके बाद व्रत की कथा सुनें.

चक्की में पिसे हुए गेहूं के आटे में गुड़ मिलाकर शुद्ध घी में जो पकवान बनाया जाता है वही ओठगन है. पुत्र के नाम का एक बंधन माताएं अपने गले में धारण कर लें. इसके पीछे मान्यता है कि चक्की में वह संतान के कष्ट पीस देती हैं. जो कुछ बच जाता है उसे स्वयं धारण कर लेती हैं.

जीवितपुत्रिका व्रत जीतिया में जीमूतवाहन की कथा ही मुख्य रूप से सुनी जाती है किंतु आंचलिक क्षेत्रों में कई कथाएं प्रचलित हैं. इसमें चिल्हो-सियारो की कथा भी है. जीवितपुत्रिका व्रत जीतिया की संक्षिप्त व्रत कथा अगले पेज पर देखें.

।।जीवितपुत्रिका व्रत जीतिया की कथा।।

गन्धर्वों के राजकुमार का नाम जीमूतवाहन था. वे बडे उदार और परोपकारी थे. जीमूतवाहन के पिता ने वृद्धावस्था में वानप्रस्थ आश्रम में जाते समय इनको राजसिंहासन पर बैठाया किन्तु इनका मन राज-पाट में नहीं लगता था. वह राज्य का भार अपने भाइयों पर छोडकर स्वयं वन में पिता की सेवा करने चले गए. वन में ही जीमूतवाहन की मलयवती नामक राजकन्या से भेंट हुई और दोनों में प्रेम हो गया.

एक दिन जब वन में भ्रमण करते हुए जीमूतवाहन काफी आगे चले गए, तब उन्हें एक वृद्धा विलाप करते हुए दिखी.

पूछने पर वृद्धा ने रोते हुए बताया- मैं नागवंश की स्त्री हूं. मुझे एक ही पुत्र है. पक्षीराज गरुड के कोप से मुक्ति दिलाने के लिए नागों ने यह व्यवस्था की है वे गरूड को प्रतिदिन भक्षण हेतु एक युवा नाग सौंपते हैं.

आज मेरे पुत्र शंखचूड की बलि का दिन है. आज मेरे पुत्र के जीवन पर संकट है और थोड़ी देर बाद ही मैं पुत्रविहीन हो जाउंगी. एक स्त्री के लिए इससे बड़ा दुख क्या होगा कि उसके जीते जी उसका पुत्र न रहे.

जीमूतवाहन को यह सुनकर बड़ा दुख हुआ.

उन्होंने उस वृद्धा को आश्वस्त करते हुए कहा- डरो मत. मैं तुम्हारे पुत्र के प्राणों की रक्षा करूंगा. आज उसके स्थान पर स्वयं मैं अपने आपको उसके लाल कपडे में ढंककर वध्य-शिला पर लेटूंगा ताकि गरूड मुझे खा जाए पर तुम्हारा पुत्र बच जाए.

इतना कहकर जीमूतवाहन ने शंखचूड के हाथ से लाल कपड़ा ले लिया और उसे लपेटकर गरुड को बलि देने के लिए चुनी गई वध्य-शिला पर लेट गए.

नियत समय पर गरुड़ बडे़ वेग से आए. लाल कपडे में ढंके जीमूतवाहन को पंजे में दबोचकर पहाड़ के शिखर पर जाकर बैठ गए. गरूड़ ने अपनी कठोर चोंच का प्रहार किया और जीमूतवाहन के शरीर से मांस का बड़ा हिस्सा नोच लिया. इसकी पीड़ा से जीमूतवाहन की आंखों से आंसू बह निकले और वह दर्द से कराहने लगे.

अपने पंजे में जकड़े प्राणी की आंखों में से आंसू और मुंह से कराह सुनकर गरुड़ बडे आश्चर्य में पड गए क्योंकि ऐसा पहले कभी न हुआ था. उन्होंने जीमूतवाहन से उनका परिचय पूछा.

जीमूतवाहन ने सारा किस्सा कह सुनाया कि कैसे एक स्त्री के पुत्र की रक्षा के लिए वह अपने प्राण देने आए हैं. आप मुझे खाकर भूख शांत करें.

गरुड़ उनकी बहादुरी और दूसरे की प्राणरक्षा के लिए स्वयं का बलिदान देने की हिम्मत से बहुत प्रभावित हुए. गरूड़ को अपने निष्ठुर आचरण पर पछतावा होने लगा. वह सोचने लगे कि एक यह मनुष्य है जो दूसरे के पुत्र की रक्षा के लिए स्वयं की बलि दे रहा है. एक मैं हूं जो देवों के संरक्षण में हूं किंतू दूसरों की संतान की बलि ले रहा हूं. उन्होंने जीमूतवाहन को मुक्त कर दिया.

गरूड़ ने कहा- हे उत्तम मनुष्य मैं तुम्हारी भावना और त्याग से बहुत प्रसन्न हूं. मैंने तुम्हारे शरीर पर जो घाव किए हैं उसे ठीक कर देता हूं. तुम अपनी प्रसन्नता के लिए मुझसे कोई वरदान मांग लो.

राजा जीमूतवाहन ने कहा- हे पक्षीराज आप तो सर्वसमर्थ हैं. यदि आप प्रसन्न हैं और वरदान देना चाहते हैं तो आप सर्पों को अपना आहार बनाना छोड़ दें. आपने अब तक जितने भी प्राण लिए हैं उन्हें जीवन प्रदान करें.

गरुड़ ने सबको जीवनदान दे दिया तथा नागों की बलि न लेने का वरदान भी दिया. इस प्रकार जीमूतवाहन के साहस से नाग-जाति की रक्षा हुई.

गरूड़ ने कहा- तुम्हारी जैसी इच्छा वैसा ही होगा. हे राजा! जो स्त्री तुम्हारे इस बलिदान की कथा सुनेगी और विधिपूर्वक व्रत का पालन करेगी उसकी संतान मृत्यु के मुख से भी निकल आएगी. तब से ही पुत्र की रक्षा हेतु जीमूतवाहन की पूजा की प्रथा शुरू हो गई.

यह कथा कैलाश पर्वत पर भगवान शंकर ने माता पार्वती को सुनाई थी. जीवित पुत्रिका के दिन भगवान श्रीगणेश, माता पार्वती और शिवजी की पूजा एवं ध्यान के बाद ऊपर बताई गई व्रत कथा भी सुननी चाहिए. इसकी पूजा शिवजी को प्रिय प्रदोषकाल में करनी चाहिए. व्रत का पारण दूसरे दिन अष्टमी तिथि की समाप्ति के पश्चात किया जाता है.

[irp posts=”7170″ name=”उत्तम संतान की लालसा रखते हैं तो ये पोस्ट जरूर पढ़ें”]

जीवितपुत्रिका व्रत जीतिया को चिल्हो सियारो की भी एक कथा प्रचलित है. वह कथा संक्षेप में इस प्रकार से है-

एक वन में सेमर के पेड़ पर एक चील रहती थी. पास की झाडी में एक सियारिन भी रहती थी. दोनों में खूब पटती थी. चिल्हो जो कुछ भी खाने को लेकर आती उसमें से सियारिन के लिए जरूर हिस्सा रखती.सियारिन भी चिल्हो का ऐसा ही ध्यान रखती. इस तरह दोनों के जीवन आनंद से कट रहे थे.

एक् बार वन के पास गांव में औरतें जिउतीया के पूजा की तैयारी कर रही थी. चिल्हो ने उसे बडे ध्यान से देखा और अपनी सखी सियारो को भी बताओ. फिर चिल्हो-सियारो ने तय किया कि वे भी यह व्रत करेंगी.

सियारो और चिल्हो ने जीवितपुत्रिका व्रत जितिया रखा. बडी निष्ठा और लगन से दोनों दिनभर भूखे-प्यासे मंगल कामना करत व्रत में रही मगर रात होते ही सियारिन को भूख प्यास सताने लगी.

जब बर्दाश्त न हुआ तो जंगल में जाके उसने मांस और हड्डी पेट भरकर खाया. चिल्हो ने हड्डी चबाने के कड़-कड़ की आवाज सुनी तो पूछा कि यह कैसी आवाज है.

सियारिन ने कह दिया- बहन भूख के मारे पेट गुड़गुड़ा रहा है यह उसी की आवाज है. मगर चिल्हो को पता चल गया.

उसने सियारिन को खूब लताडा कि जब व्रत नहीं हो सकता तो संकल्प क्यों लिया था! सियारीन लजा गई पर व्रत भंग हो चुका था. चिल्हो रात भर भूखे प्यासे रहकर व्रत पूरा की. अगले जन्म में दोनों मनुष्य रूप में राजकुमारी बनकर सगी बहनें हुईं.

सियारिन बड़ी बहन हुई और उसकी शादी एक राजकुमार से हुई. चिल्हो छोटी बहन हुई उसकी शादी उसी राज्य के मंत्रीपुत्र से हुई.

बाद में दोनों राजा और मंत्री बने. सियारिन रानी के जो भी बच्चे होते वे मर जाते जबकि चिल्हो के बच्चे स्वस्थ और हट्टे-कट्टे रहते. इससे उसे जलन होती.

उसने कभी उनका सर कटवाकर डब्बे में बंद करा दिया पर वह शीश मिठाई बन जाती और बच्चों का बाल तक बांका न होता. बार-बार उसने अपनी बहन के बच्चों और उसके पति को मारने का प्रयास भी किया पर सफल न हुई. आखिरकार दैवयोग से उसे भूल का आभास हुआ.

उसने क्षमा मांगी और बहन के बताने पर जीवित पुत्रिका व्रत विधि विधान से किया तो उसके पुत्र भी जीवित रहे.

[irp posts=”6776″ name=”संतान सुख प्राप्ति के 11 अचूक उपाय”]

हम अपने गांव-घर से दूर होते जा रहे हैं. ऐसे में तकनीक ही हमें हमारी विरासत से जोड़े रखेगा. प्रभु शरणम् धर्मप्रचार के लिए बना है इसलिए एकदम फ्री है. पांच लाख लोग इसका लाभ ले रहे हैं. आपको पसंद न आए तो डिलिट कर दीजिएगा पर बिना देखे कैसे निर्णय होगा. नीचे लिंक से डाउनलोड करें या प्लेस्टोर में Prabhu Sharnam सर्च करके डाउनलोड कर लें.
हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. धर्मप्रचार के लिए बना सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

धार्मिक अभियान प्रभु शरणम् के बारे में दो शब्दः 

सनातन धर्म के गूढ़ रहस्य, हिंदूग्रथों की महिमा कथाओं ,उन कथाओं के पीछे के ज्ञान-विज्ञान से हर हिंदू को परिचित कराने के लिए प्रभु शरणम् मिशन कृतसंकल्प है. देव डराते नहीं. धर्म डरने की चीज नहीं हृदय से ग्रहण करने के लिए है. तकनीक से सहारे सनातन धर्म के ज्ञान के देश-विदेश के हर कोने में प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से प्रभु शरणम् मिशन की शुरुआत की गई थी. इससे देश-दुनिया के कई लाख लोग जुड़े और लाभ उठा रहे हैं. आप स्वयं परखकर देखें. आइए साथ-साथ चलें; प्रभु शरणम्!

इस लाइऩ के नीचे फेसबुक पेज का लिंक है. इसे लाइक कर लें ताकि आपको पोस्ट मिलती रहे. धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-

हम ऐसी कहानियां देते रहते हैं. Facebook Page Like करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा: Please Like Prabhu Sharnam Facebook Page

धार्मिक चर्चा करने व भाग लेने के लिए कृपया प्रभु शरणम् Facebook Group Join करिए: Please Join Prabhu Sharnam Facebook Group