हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]

आइए जानते हैं कि शरीर के विभिन्न अंगों पर तिलों क्या होता है प्रभावः-

ललाट पर तिलः

ललाट के मध्य भाग में तिल का होना निर्मल प्रेम की निशानी है.

ललाट के दाहिने तरफ यदि तिल है तो जातक किसी खास विषय में बहुत निपुण होगा.

ललाट के बायीं तरफ तिल हो तो वह व्यक्ति फिजूलखर्च करने वाला होता है.

ललाट या माथे के तिल के संबंध में एक मत यह भी है कि दायीं ओर का तिल धन-संपदा में वृद्धि कराने वाला होता है.

बायीं तरफ का तिल घोर निराशापूर्ण जीवन का सूचक होता है.

भौंहों पर तिलः

यदि दोनों भौहों पर तिल हो तो जातक अक्सर यात्रा में रहता है.

यदि दाहिनी आंख के ऊपर भौहों पर तिल हो तो वह सुखमय होता है.

बायीं भौहों पर तिल हो तो दुखमय दांपत्य जीवन का संकेत देता है.

आंख की पुतली पर तिलः

किसी व्यक्ति के दायीं पुतली पर तिल हो तो उस व्यक्ति के विचार उच्च होते हैं.

बायीं पुतली पर तिल वालों के विचार कुछ बुरे हो सकते हैं यदि पुतली पर तिल हो तो व्यक्ति भावुक बहुत होता है.

पलकों पर तिलः

आंख की पलकों पर तिल हो तो जातक बड़ा संवेदनशील होता हैण् दायीं पलक पर तिल वाले व्यक्ति बायीं पलक पर तिल वालों की अपेक्षा अधिक संवेदनशील होते हैं

आंख पर तिलः

किसी पुरुष की दायीं आंख पर तिल हो तो उसका स्त्री से बड़ा मेलजोल रहेगाण् यदि बायीं आंख पर तिल हो तो उस व्यक्ति का स्त्री से अनबन होने की बड़ी आशंका होती है

कान पर तिलः

कान पर तिल का होना व्यक्ति के अल्पायु यानी कम उम्र होने का संकेत देता है

नाक पर तिलः

नाक पर तिल हो तो व्यक्ति प्रतिभा संपन्न और सुखी होता हैण् महिलाओं की नाक पर तिल उनके सौभाग्यशाली होने का सूचक है

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here