lord hanuman

हमारा फेसबुक पेज लाइक कर लें इससे आपको प्रभु शरणम् के पोस्ट की सूचना मिलती रहेगी.
[sc:fb]

लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें।
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

यदि आपको प्रभु शरणम् के पोस्ट अच्छे लगते हैं तो इसे लगातार प्राप्त करने के दो सरल तरीके हैं. पहला तो आप हमारा एप्प डाउनलोड कर लेें. इस पोस्ट को पढ़ने में जितना मोबाइल का इंटरनेट डेटा खर्च कर रहे हैं उतने ही डेटा में आप एक साथ 200 कथाएं पढ़ सकते हैं. एप्प का लिंक ऊपर और पोस्ट के आखिर में भी है.

दूसरा तरीका है आप हमारा फेसबुक पेज लाइक कर लें. फेसबुक पेज का लिंक भी ऊपर है. इसे लाइक कर लें ताकि आपको पोस्ट मिलती रहे.

चैत सुदी पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है. इसी दिन बजरंग बली का अवतार हुआ था. यह दिन हनुमानजी की विशेष पूजा आराधना का है. इसलिए आज हमको हनुमानजी की पूजा आराधना से जुड़ा एक ज्ञानवर्धक और उपयोगी पोस्ट देने का प्रयास करेंगे. यह पोस्ट आपके लिए हमेशा काम आएगी.

इस पोस्ट में हम आपको हनुमान जयंती को राशि अनुसार की जाने वाली विशेष पूजा के बारे में बताएंगे. स्त्रियों के लिए हनुमानजी की पूजा को लेकर बहुत से भ्रम हैं उनका निवारण करेंगे. हनुमानजी की दैनिक पूजा कैसे करनी चाहिए यह बताएंगे. किस प्रकार की बाधा मुक्ति के लिए कौन सा अनुष्ठान करना चाहिए और हनुमानजी की पूजा में क्या रखनी होती हैं सावधानियां.

आपके लिए यह पोस्ट हमेशा काम आएगी. आप प्रभु शरणम् एप्प डाउनलोड कर लें. वहां हनुमानजी पर विशेष सामग्री मिल जाएगी. एप्प का लिंक पोस्ट की शुरूआत में भी था और अंत में भी मिलेगा. शुरुआत करते हैं हनुमान जयंती पर राशि अनुसार विशेष पूजन से-

हनुमानजी संकटमोचक हैं. इनका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है परंतु शनि, सूर्य, मंगल और राहू ग्रह पर विशेष आधिपत्य रखते हैं.

ज्योतिशास्त्र के अनुसार आइए जानते हैं कि हनुमान जयंती को मनचाहे फल की आशा रखने वाले लोगों को राशि अनुसार क्या विशेष उपाय बताए जाते हैं.

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सूर्य, शनि व राहु के दोषों के निवारण हेतु हनुमान आराधना विशेष मानी जाती है. चैत्र मास की पूर्णिमा पर हस्त नक्षत्र मिलने पर हनुमान जयंती का आध्यात्मिक प्रभाव बढ़ जाता है. इस दिन विशेष रूप से की गई हनुमान साधना रोग, शोक व दुखों को मिटाकर विशिष्ट फल देती है.

शास्त्रानुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को एकादश रुद्रावतार हनुमान जी का जन्म हुआ था। पंचांग के अनुसार हनुमान जी का जन्म पुर्णिमा तिथि और हस्त नक्षत्र के संयोग में हुआ था।

मेष: हनुमंत कवच का पाठ करें तथा हनुमान जी पर बूंदी चढ़ाकर गरीब बच्चों में बाटें.

वृष: रामचरितमानस के सुंदर-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमान जी पर मीठा रोट चढ़ाकर बंदरों को खिलाएं.

मिथुन: रामचरितमानस के अरण्य-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमान जी पर पान चढ़ाकर गाय को खिलाएं.

कर्क: हनुमंत कवच का पाठ करें तथा हनुमानजी पर पीले फूल चढ़ाकर जलप्रवाह करें.

सिंह: रामचरितमानस के बाल-काण्ड पाठ करें तथा हनुमान जी पर गुड़ की रोटी चढ़ाकर भिखारी को खिलाएं.

कन्या: रामचरितमानस के लंका-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमान मंदिर में शुद्ध घी के 6 दीपक जलाएं.

तुला: रामचरितमानस के बाल-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमान जी पर खीर चढ़ाकर गरीब बच्चों में बाटें.

वृश्चिक: हनुमान अष्टक का पाठ करें तथा हनुमानजी पर गुड़ वाले चावल चढ़ाकर गाय को खिलाएं।.

धनु: रामचरितमानस के अयोध्या-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमान जी पर शहद चढ़ाकर खुद प्रसाद रूप में खाएं.

मकर: रामचरितमानस के किष्किन्धा-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमान जी पर मसूर चढ़ाकर मछलियों को डालें.

कुंभ: रामचरितमानस के उत्तर-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमान जी पर मीठी रोटियां चढ़ाकर भैसों को खिलाएं.

मीन: हनुमंत बाहुक का पाठ करें तथा हनुमान जी के मंदिर में लाल रंग की ध्वजा या पताका चढ़ाएं.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

1 COMMENT

Leave a Reply to Rakesh Kumar Rathore Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here