[sc:fb]
मार्कंण्डेयजी ने कहा- हे सहस्रणीक. जब हिरण्यकश्यप पत्नी को यह विवरण सुना रहा था तब उसका प्रेम परिणिति के समीप था. दैवयोग से वह स्वयं ऊं नमो नारायण, ऊं नमो नारायण को जपते हुए ही स्खलित हुआ.
तो सहस्रणीक इस प्रसंग के बाद जब कयाधु गर्भवती हुई तो उससे जो बालक पैदा हुआ वह जन्मजात नारायण का अन्नय भक्त हुआ क्योंकि उसके बीज पड़ते समय उसके पिता ने अंजाने में ही नारायण नाम लिया था.
सह्स्त्रणीक यह नारायण की ही लीला थी कि संसार के सबसे बड़े नारायण द्रोही के घर में सबसे बड़े नारायण भक्त का जन्म हुआ. दैत्यराज होकर भी वह मलिन कर्मों से दूर निर्मल भाव से रहता हुआ महान विष्णु भक्त प्रह्लाद बना.
क्या आपको यह कथा पसंद आई?
ऐसी अनगिनत कथाओं का सुंदर संसार है प्रभु शरणम् जहां आप धार्मिक-आध्यात्मिक कथाएं, जीवन को बदलने वाली प्रेरक कथाएं, रामायण-गीता, ज्योतिष और सभी प्रमुख मंत्रों को पढ़ सकते हैं. उन मंत्रों के क्या लाभ हैं, उसके बारे में जान सकते हैं.
एक बार स्वयं आजमाकर देख लें. इस लाइन के नीचे प्रभु शरणम् एप्प का लिंक है. उसे क्लिक करके एप्प को डाउनलोड करें, फिर निर्णय़ करें.
पौराणिक कथाएँ, व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, गीता ज्ञान-अमृत, श्रीराम शलाका प्रश्नावली, व्रत त्योहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ने के हमारा लोकप्रिय ऐप्प “प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प” डाउनलोड करें.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः
श्रीराम के दरबार में ये कैसा दंड
इस शाप के कारण झपकती हैं पलकें
श्रीराम के विवाह के वचन की प्रतीक्षा कर रही हैं वैष्णों माताः त्रिकुटा कैसे बनीं माता वैष्णों