हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
सिंहः
आपकी राशि के स्वामी सूर्य ही हैं इसलिए यह दिन आपके लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. आपको ऊं घृणि सूर्याय नमः की एक माला का जप करना है और आदित्य हृद्य स्तोत्र का पाठ करना है.
दानः
गेहूं, गुड़, का दान अवश्य करें. संमर्थवान हैं तो तांबा और सोना आदि का दान करें.
कन्याः
कन्या राशि का स्वामी बुध है. आपको सूर्य कोजल देने के बाद ऊं गं गणपत्यै नमः की एक माला जपनी है. इसके बाद ऊं बुं बुधाय नमः की एक माला भी जपनी है.
दानः
गाय को कल हरा चारा जरूर खिला दें. उससे आपके बहुत से कष्ट दूर होंगे. हरी सब्जी का दान करें. हरे वस्त्र और घी का दान गरीबों और ब्राह्मणों को सामर्थ्य अनुसार अवश्य करें.
तुलाः
आपकी राशि का स्वामी शुक्र है. आपको सूर्य को जल देने के पश्चात ऊं नमः शिवाय की एक माला जपनी है. इसके बाद ऊं शुं शुक्राय नमः की एक माला का जप करना है.
दानः मन्दिर में गाय का घी दान दें. गरीबों को चावल, चीनी, दही का दान करें. समर्थवान हैं तो ब्राह्मणों, गरीबों और घर के बड़ों को कल श्वेत पदार्थ का दान सामर्थ्य अनुसार करें.
वृश्चिकः
आपकी राशि का स्वामी मंगल है. आपको सूर्य को जल देने के पश्चात ऊं हं हनुमते नमः की एक माला जपनी है. इसके बाद ऊं अं अंगारकाय नमः की एक माला भी जपनी है.
दानः
किसी गरीब को मूंग, मसूर की दाल, गेहूं, गुड, आदि दान कर दें. समर्थवान हैं तो लाल वस्त्र, लाल बैल या गाय, सोना, तांबा, मूंगा या भूमिदान भी सामर्थ्य के अनुसार करना चाहिए.
धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि की पूजा अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.