किस पितर का किस दिन करना चाहिए श्राद्ध कर्म. आखिर श्राद्ध कर्म की तिथि तय कैसे निर्धारित होती है. अगर श्राद्ध कर्म की तिथि पता न हो तो क्या करें. श्राद्ध तिथि से जुड़े ऐसे बहुत से प्रश्न दिमाग में आते हैं.
श्राद्ध को शास्त्रों में अत्यंत आवश्यक कर्म कहा गया है. जिनके पितर असंतुष्ट रहते हैं उस परिवार में सुख-शांति नहीं होती. बनते काम अचानक बिगड़ने लगते हैं. अनावश्यक बाधाएं आती हैं. परिवार में क्लेश रहता है. इसलिए श्राद्ध अवधि के 15 दिनों में अपने पितरों का श्राद्ध अवश्य करना चाहिए. श्राद्ध तिथि के अनुसार श्राद्ध करना उत्तम है.
धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
श्राद्ध तिथि निर्धारण कैसे होती है. तर्पण श्राद्ध कर्म की तिथि से जुड़ी मान्यताएं-
इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे जानें कि किस पितर के पिंडदान या श्राद्ध कर्म की तिथि कौन सी है. किस प्रकार निर्धारित होती है श्राद्ध तिथि. पर उससे पहले संक्षेप में जानें कि आखिर क्यों किया जाता है पिंडदान या श्राद्ध कर्म.
कहते हैं पितरों का श्राद्ध न हो तो वे रक्त पान करते हैं. यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है. भगवान राम, सीता माता और पांडवों सभी द्वारा श्राद्ध कर्म किए जाने के वर्णन मिलते हैं. श्राद्ध में एक प्रश्न अवश्य आ जाता है श्राद्ध तिथि. श्राद्ध तिथि कैसे जानें.
[irp posts=”7718″ name=”श्राद्ध तर्पण सचमुच पितरों के पास पहुंचता है?”]
श्राद्ध की सबसे उत्तम तिथि वह है जिस तिथि को पूर्वजों का निधन होता है. उसी तिथि को उनका श्राद्ध करना सबसे उत्तम है. जिन्हें परिजनों की मृत्यु की तिथि ज्ञात नहीं उनके लिए पितृपक्ष में कुछ विशेष तिथियां कही गई हैं. वे पितरों का उस दिन श्राद्ध कर्म कर सकते हैं.
[irp posts=”7424″ name=”मृतात्माओं का श्राद्ध क्यों आवश्यक है?”]
किस तिथि को होता है कि किसका श्राद्ध कर्म तर्पणः
- भाद्रशुक्ल पूर्णिमाः श्राद्ध की तिथि शुरुआत भाद्रपद शुक्ल की पूर्णिमा से ही हो जाती है. यह नाना-नानी पक्ष की श्राद्ध तिथि है. इस दिन उनका श्राद्ध किया जाता है. यदि नाना-नानी के परिवार में कोई श्राद्ध तर्पण करने वाला न हो और उनकी मृत्यु की तिथि याद न हो तो इस दिन नाती उनका श्राद्ध कर सकते हैं.
- पंचमी तिथिः पंचमी अविवाहित पितरों की उत्तम श्राद्ध तिथि है. ऐसे पितर जिनका देहांत अविवाहित अवस्था में ही हो गया उनका श्राद्ध कर्म इस तिथि को करना चाहिए.
- नवमी तिथि: सौभाग्यवती स्त्री जिसकी मृत्यु उसके पति से पूर्व हुई हो उनकी श्राद्ध तिथि नवमी हो सकती है. यह तिथि माता के श्राद्ध के लिए भी उत्तम मानी गई है. इसलिए इसे मातृनवमी भी कहा जाता है. इस श्राद्ध तिथि पर श्राद्ध कर्म से कुल की सभी दिवंगत महिलाओं का श्राद्ध हो जाता है.
- चतुर्दशी तिथिः अकाल मृत्यु को प्राप्त पितरों की श्राद्ध तिथि है. जिन पितरों की अकाल मृत्यु हुई हो यानी स्वाभाविक मृत्यु न हुई हो और उनके श्राद्ध का दिवस ज्ञात नहीं है, ऐसे लोगों का श्राद्ध कर्म चतुर्दशी को करें.
- सर्वपितृमोक्ष अमावस्या: यह श्राद्ध तिथि सबसे उत्तम तिथि है. जिन्हें अपने पितरों के श्राद्ध की तिथि ज्ञात नहीं या किसी कारण से पितृपक्ष की अन्य तिथियों पर पितरों के श्राद्ध कर्म से चूक गए हैं वे इस दिन तर्पण करें. इस श्राद्ध तिथि पर सभी पितरों का श्राद्ध किया जा सकता है. इस दिन श्राद्ध कर्म तर्पण आदि से कुल के सभी पितरों का श्राद्ध हो जाता है.
- जिन लोगों का मरने पर अंतिम संस्कार विधिवत नहीं हुआ हो उनका श्राद्ध कर्म भी पितृपक्ष की अमावस्या को करना चाहिए.
संकलनः डॉ. धर्मेंद्र कुमार पाठक
(डॉ धर्मेंद्र कुमार पाठक वेदज्ञ हैं. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से वेद दर्शन और कर्मकांड में इन्होंने पीएचडी की शिक्षा प्राप्त की है. संप्रति राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान में वेद विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं.)
पितृपक्ष में पिंडदान और श्राद्ध कर्म तर्पण की सही विधि क्या है. तर्पण मंत्र क्या है. श्राद्ध कर्म के लिए कैसे बनाएं पिंड पढ़ें
[irp posts=”7433″ name=”पितृपक्ष में श्राद्धकर्म-तर्पण की सरलतम वैदिक विधि”]
पितृपक्ष के दौरान पितरों से जुड़ी ज्ञान की बातें, पितरों को सहजता से प्रसन्न रखने के टिप्स, पितृ से जुड़ी कथाएं, ज्योतिष आदि से जुड़ी बातें,विभिन्न पुराणों में पितरों का महत्व बताती कथाएं आदि पढ़ना चाहते हैं तो प्रभु शरणम् ऐप्प जरूर डाउनलोड कर लें. हम वेबसाइट पर कुछ ही पोस्ट प्रकाशित कर पाते हैं परंतु ऐप्प पर धर्म से जुड़ी बातें नियम से प्रकाशित होती रहती है. आप उसका लाभ लें. इस लिंक से आप प्रभु शरणम् डाउनलोड कर सकते हैं या प्लेस्टोर में सर्च करके डाउनलोड करें- PRABHU SHARNAM धर्मप्रचार के लिए बना सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
[sc:fb]
प्रभु शरणं एक फ्री ऐप्प है जिसका उद्देश्य है धर्म प्रचार. देश-विदेश में बसे सनातनियों को हिंदू धर्म से जोड़े रखने और उन्हें धर्म से जुड़ी आवश्यक जानकारियां प्रदान करने लिए इसे बनाया गया है. इसलिए इसे इंटरनेट जगत का मंदिर कहा जाता है. इसमें आपको वेद-पुराण की कथाएं, हिंदू पंचांग, सभी प्रमुख व्रत-त्योहार की कथाएं, देवी-देवताओं के सभी प्रमुख मंत्र, पूजा की विधि, रामायण, रामशलाका प्रश्नावली और अन्य धार्मिक जानकारियां सहज ही मिल जाती है. मात्र 6 MB का छोटा सा ऐप्प है जो आपको धर्म से जोड़े रखेगा. हर हिंदू के मोबाइल में होना चाहिए यह इंटरनेट जगत का मंदिर . प्लेस्टोर में सर्च करें Prabhu Sharnam अथवा इस लिंक से डाउनलोड करें. आपके जीवन का अंग बन जाएगा.
धर्मप्रचार के लिए बना सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.