[sc:fb]

किस राशि के लोग करें किस विधि शिवजी की पूजाः-

भगवान शिव तो सहज प्रसन्न हो जाते हैं. उन्हें तो पंचाक्षर मंत्र ऊं नमः शिवाय का जप करते हुए एक लोटा शुद्ध जल भी चढ़ा दें तो वह प्रसन्न हो जाते हैं और हर प्रकार की कृपा प्रदान करते हैं.

जलाभिषेक ही सर्वोत्तम है परंतु ज्योतिषशास्त्र में विशेष प्रयोजनों और कष्टों के निदान के लिए शिवजी के अभिषेक के लिए राशि अनुसार द्रव्य भी बताए जाते हैं. ये द्रव्य उस राशि को प्रिय रंग से प्रभावित हैं.

राशि के मुताबिक करें पूजाः

मेषः इस राशि के जातकों को जल से महादेव का अभिषेक करना चाहिए.

वृषभः गंगा जल मिश्रित जल अथवा गंगा जल महादेव को करे अर्पित.

मिथुनः भगवान को बेलपत्र जरूर अर्पित करें.

कर्कः दूध से महादेव के शिवलिंग का अभिषेक करें.

सिंहः अनार का रस या जल के साथ रक्त चंदन अर्पित करते हुए महादेव का अभिषेक करें.

कन्याः भगवान शिव को गन्ने के रस से स्नान कराए.

तुलाः इस राशि के जातक चांदी से निर्मित सर्प महादेव को अर्पित करें.

वृश्चिकः लाल वस्त्र अर्पित करें. शिवलंग पर जल चढ़ाकर रक्त चंदन का लेप करें.

धनुः केशर युक्त कच्चा गाय का दूध अर्पित करें.

मकर व कुंभः महादेव का अभिषेक कर थोड़े से काले तिल अर्पित करें.

मीनः पीले पदार्थो का भोग लगाएं. जल के साथ हल्दी का लेप करें.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here