[sc:fb]

रुद्राक्ष के प्रकारों के बारे में बतलाकर शिवजी बोले- देवी रूद्राक्ष में बड़ी शक्ति है. यह पापियों के पाप को नष्ट करने का सामर्थ्य रखता है. इसे धारण
करने से न सिर्फ मनुष्य के पाप कटते हैं बल्कि वह मेरा प्रिय भी हो जाता है.

अब मैं आपको किस रूद्राक्ष को धारण करते समय किस मंत्र का प्रयोग करना चाहिए इसके विषय में बताता हूं.

एकमुखी रुद्राक्ष के लिए- ऊँ ह्रीं नमः
द्विमुखी रूद्राक्ष के लिए- ऊँ नमः
त्रिमुखी रूद्राक्ष के लिए- ऊँ क्लीं नमः
चतुर्मुखी रूद्राक्ष के लिए- ऊँ ह्रीं नमः
पंचमुखी रूद्राक्ष के लिए- ऊँ ह्रीं नमः
षड्मुखी रूद्राक्ष के लिए- ऊँ ह्रीं हुं नमः
सप्तमुखी रूद्राक्ष के लिए- ऊँ हुं नमः
अष्टमुखी रुद्राक्ष के लिए- ऊँ हुं नमः
नवमुखी रुद्राक्षके लिए- ऊँ ह्रीं हुं नमः
दशमुखी रूद्राक्ष के लिए- ऊँ ह्रीं नमः
एकादशमुखी रूद्राक्ष के लिए- ऊँ ह्रीं हुं नमः
द्वादश मुखी रूद्राक्ष के लिए- ऊँ क्रौं क्षौं रौं नमः
त्रयोदशमुखी रूद्राक्ष के लिए- ऊँ ह्रीं नमः
चतुर्दशमुखी रुद्राक्ष के लिए- ऊँ नमः

इतनी कथा सुनाने के बाद सूतजी बोले- गले में रूद्राक्ष, मस्तक पर त्रिपुंड धारण करने वाले और पंचाक्षर शिवमंत्र- नमः शिवाय का उच्चारण करने वाले को परमपूज्य ही समझना चाहिए.

मुनियों स्वयंमहादेवजी द्वारा भगवती जगदंबा को बताई रुद्राक्ष और भस्म की महिमा मैंने आपसे कही. श्रद्धाभक्तिपूर्वक आप रूद्राक्ष धारण कर स्वयं को कृतकृत्य करें.

क्या आपको यह कथा पसंद आई?

ऐसी अनगिनत कथाओं का एक संसार है जहां आप धार्मिक-आध्यात्मिक कथाएं, जीवन को बदलने वाली प्रेरक कथाएं, रामायण-गीता, ज्योतिष और सभी प्रमुख मंत्रों को पढ़ सकते हैं उन मंत्रों के क्या लाभ हैं, उसके बारे में जान सकते हैं.

किसी और के कहने पर विश्वास करने से अच्छा एक बार स्वयं आजमाकर देख लिया जाए. इस लाइन के नीचे प्रभु शरणम् एप्प का लिंक है. उसे क्लिक करके एप्प को देखें फिर निर्णय़ करें. ये एक धार्मिक प्रयास है. एक बार तो इसे देखना ही चाहिए.

पौराणिक कथाएँ, व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, गीता ज्ञान-अमृत, श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ने के हमारा लोकप्रिय ऐप्प “प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प” डाउनलोड करें.

Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

[sc:fb]

ये भी पढ़ें-

शिवपुराणः पार्थिव शिवलिंग प्रतिष्ठा, शिवलिंग पर चढ़े प्रसाद का विधान

शिवपुराणः किन पुष्पों से करें शिवपूजा, कैसे करें अभिषेक

आपके घर में शिवजी की मूर्ति है, तो आपको इसे जरूर पढ़ना चाहिए .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here