[sc:fb]
लक्ष्मी प्राप्ति की कामना जिन्हें हों उन्हें एक लाख कमल पुष्प या बेल पत्रों या शंखपुष्प से शिवजी की पूजा करनी चाहिए.
-राज्य प्राप्ति की कामना रखने वाले को एक करोड़ कमलपुष्प अथवा इतनी ही संख्या में बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित करने चाहिए.
-किसी असाध्य रोग से पीड़ित व्यक्ति को रोगमुक्ति के लिए इक्यावन हजार पुषपों से पूजा करनी चाहिए.
कारागृह में बंद व्यक्ति को एक लाख पुष्पों से शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए.
विद्याप्राप्ति के लिए पचीस हजार पुष्पों से शिवलिंग की पूजा का विधान है.
शत्रुओं के मारण, मोहन तथा उच्चाटन जैसे कर्मों के लिए पच्चीस हजार पुष्पों से पूजा करनी चाहिए.
युद्ध में विजय प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले योद्धा को एक करोड़ पुष्पों से पूजन करना चाहिए.
आवागमन के बंधन से निवृति के इच्छुक को जीवनभर प्रतिदिन हजार पुष्प शिवलिंग पर समर्पित करने चाहिए.
जिन्हें दीर्धायु होने की कामना है उन्हें कुश से शिवजी की पूजा करनी चाहिए.
पुत्र प्राप्ति की कामना रखने वालों को धतूरे के फूल शिवजी को चढ़ाने चाहिए. लाल डंडी वाले धतूरे के पुष्प सर्वोत्तम माने गए हैं.
मन को स्थिर व निर्मल बनाने के इच्छुक साधक को निर्गुण्डी के पुष्प अर्पित करने चाहिए.
शेष कथा अगले पेज पर पढ़ें. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.