हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
मंत्री की पत्नी दोनों गायों के लिए भोजन लेकर आई थी. उसने दोनों गायों के आगे अलग-अलग अच्छा भोजन रखा. फिर कुछ ही देर बाद उसने बता दिया कि इनमें से कौन माँ है और कौन बेटी.
लोग यह देखकर चकित रह गए. सबने पूछा कि आखिर वह विश्वास से ऐसा कैसे कह सकती है.
इस पर मंत्री की पत्नी बोली- पहली गाय ने अपने अंश का भोजन जल्दी-जल्दी खा लिया फिर दूसरी गाय के भोजन में मुंह मारने लगी.
दूसरी वाली गाय ने भले ही भरपेट न खाया था लेकिन पहली वाली के लिए अपना भोजन छोड़ दिया. ऐसा तो केवल एक मां ही कर सकती है. इसलिए दूसरी वाली गाय माँ है.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.