हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
ब्रह्माजी मृत्यु को समझाने लगे- प्रजा के संहार के संकल्प के साथ ही मैंने तुम्हारी रचना की है इसलिए तुम्हारे मन में ऐसे विचार आने ही नहीं चाहिए. तुम लोक में निंदा की पात्र नहीं बनोगी. मेरी आज्ञा से तुम प्रजा का संहार करो.
मृत्यु ने ब्रह्माजी को कोई वचन नहीं दिया और वहां से धेनुकाश्रम आ गई. धेनुकाश्रम में मृत्यु ने एक पैर पर खड़े होकर घोर तप आरंभ किया. तप के कारण ब्रह्माजी प्रकट हुए.
उन्होंने पूछा- मृत्यु किस लालसा में तुम यह घोर तप कर रही हो. मृत्यु ने फिर वही बात कही- मुझे अधर्म से डर लगता है इसलिए तप कर रही हूं. प्रभु मेरी प्रार्थना है कि मुझे रोते-बिलखते स्वस्थ प्रजा का संहार न करना पड़े.
ब्रह्माजी बोले- तुम चार श्रेणियों- उद्भिज, स्वेदज, अण्ड और पिण्डज में विभाजित प्राणियों का संहार करने में समर्थवान बनो. सनातन के प्रभाव से तुम पापमुक्त रहोगी.
इस कार्य में सभी लोकपाल, यम और व्याधियां तुम्हारी सहायता करेंगे. मैं और सभी देवता तुम्हें वरदान देकर शक्तिसंपन्न करेंगे जिससे तुम पापमुक्त रहकर निर्मल बनी रहोगी.
मृत्यु की पीड़ा कम नहीं हुई थी. उसने कहा- यदि यह संहार मेरे बिना पूर्ण नहीं हो सकता तो मैं अपने रचयिता की बात को नहीं टालूंगी लेकिन दोषमुक्त प्राणियों का संहार नहीं करूंगी.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
Nice
आपके शुभ वचनों के लिए हृदय से कोटि-कोटि आभार.
आप नियमित पोस्ट के लिए कृपया प्रभु शरणम् से जुड़ें. ज्यादा सरलता से पोस्ट प्राप्त होंगे और हर अपडेट आपको मिलता रहेगा. हिंदुओं के लिए बहुत उपयोगी है. आप एक बार देखिए तो सही. अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा. हमें विश्वास है कि यह आपको इतना पसंद आएगा कि आपके जीवन का अंग बन जाएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प का लिंक? https://goo.gl/tS7auA
सर मैंने आपका नंबर whats app में सेव करके मैसज कार दिया है।।।आपसे अनुरोध है की हिन्दू धर्म से सम्बंधित सरे पोस्ट मैसज कर दे,क्योंकि मेरा भी यही मकसद है लोगो को एकजुट करना और उनको अपने धर्म के बारे में जानकारी देना।मैंने भी 2-3 ग्रुप बनाया है जहा मैं सबको एकत्रित करके रखता हु।।
धन्यबाद
मनीष कान्त
9334441066
आपके शुभ वचनों के लिए हृदय से कोटि-कोटि आभार.
आप नियमित पोस्ट के लिए कृपया प्रभु शरणम् से जुड़ें. ज्यादा सरलता से पोस्ट प्राप्त होंगे और हर अपडेट आपको मिलता रहेगा. हिंदुओं के लिए बहुत उपयोगी है. आप एक बार देखिए तो सही. अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा. हमें विश्वास है कि यह आपको इतना पसंद आएगा कि आपके जीवन का अंग बन जाएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प का लिंक? https://goo.gl/tS7auA