हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
वह यह सब बाते सुनकर सोच रही थीं कि भला ऐसे भी लोग गंगा स्नान को आते हैं? ये स्वर्ग जाने की कामना रखते हैं. उनके चेहरे की निराशा देखते बनती थी. संध्या हो चली.
तभी एक सज्जन आए. पार्वतीजी ने रटा-रटाया विवरण उन्हें भी सुना डाला तो उनकी आँखों में आँसू भर आए. उन्होंने सहायता का प्रस्ताव किया और कोढ़ी को कंधे पर लादकर गंगा तट तक पहुँचाया. जो सत्तू साथ लाए थे उसमें से उन दोनों को भी खिलाया.
साथ ही सुन्दरी को बार-बार नमन करते हुए कहा– आप जैसी देवियां ही इस धरती की स्तम्भ हैं. धन्य हैं आप जो इस प्रकार अपना धर्म निभा रही हैं. प्रयोजन पूरा हुआ. शिव-पार्वती उठे और कैलाश की ओर चल पड़े.
शिवजी ने रास्ते में कहा- पार्वती, इतनों में एक ही व्यक्ति ऐसा था जिसने अपना मन धोया और स्वर्ग के लिए सुगम रास्ता बनाया. गंगा स्नान का महात्म्य तो सही है पर उसके साथ मन भी धोने की शर्त लगी है.
पार्वती तो समझ गई कि आखिर क्यों इतनी संख्या में गंगा स्नान करने के बाद भी औऱ गंगा का निर्मल महात्म्य होने के बाद भी स्वर्ग नहीं पहुंच पा रहे. क्यों गंगास्नान के पुण्यफल से वंचित हो जाते हैं.
यह दंत कथा है. ये कथाएं शिक्षा देने के लिए भक्तों द्वारा बनाई जाती हैं. इनका अस्तित्व पुराणों में तलाशने से अच्छा है, इनमें स्पष्ट संदेशों को समझकर लोक-परलोक दोनों को सुधार लेना.
संकलनः देवकीनंदन गंगावत
संपादनः राजन प्रकाश
यह कथा रानीगंज पश्चिम बंगाल के देवकीनंदन गंगावतजी के माध्यम से प्राप्त हुई. देवकीनंदनजी धार्मिक-आध्यात्मिक कार्य व चर्चा में गहरी रूचि रखते हैं.
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें-
शनि को सभी क्रूर समझते हैं पर क्या जानते हैं शनिदेव को अकारण ही मिला था यह शाप
करियर की बाधाओं का ज्योतिष से निकाल सकते हैं हलः करियर में सफलता के लिए सरल और बिना खर्च वाले उपाय
कहीं आप भी तो नहीं करते वही काम जिससे राजा भोज जैसे विद्वान मूर्खराज कह दिए गए- प्रेरक कथा
प्रभु श्रीराम का सम्मान, धर्मसंकट में सेवक श्री हनुमानः हनुमानजी की भक्ति कथा
हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. Facebook Page Like करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा: Please Like Prabhu Sharnam Facebook Page