October 8, 2025

तप से प्रसन्न करके जब भक्त ने भोलेनाथ से मांग ली थी उनकी पत्नी ही दान में

statue-of-lord-shiva
आप सभी Maa Durga Laxmi Sharnam एप्पस जरूर डाउनलोड कर लें. माँ लक्ष्मी व माँ दुर्गा को समर्पित इस एप्प में दुर्लभ मन्त्र, चालीसा-स्तुति व कथाओं का संग्रह है. प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें या यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें. विनती है कि कृपया एप्प की रेटिंग जरूर कर दें.

पौराणिक कथाएँ, व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, गीता ज्ञान-अमृत, श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ने के हमारा लोकप्रिय ऐप्प “प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प” डाउनलोड करें.

Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

[sc:fb]

आज आपके लिए लेकर आए हैं- गोकर्ण महाबलेश्वर की प्रचलित कथा. वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की कथा भी इससे काफी मिलती जुलती है.

रावण की माता कैकसी ब्रह्मा के मानस पुत्र महर्षि पुलस्त्य की पत्नी थीं. वह प्रतिदिन लंका में समुद्र किनारे शिवजी की पूजा करती थी. कैकसी प्रतिदिन मिटटी का शिवलिंग बनातीं, उसमें प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा व अभिषेक करतीं. शिवलिंग समुद्र में उठने वाले ज्वार-भाटे में रोज बह जाता था.

रावण ने अपनी मां से शिवलिंग पूजने का कारण पूछा तो कैकसी ने बताया कि शिवलिंग पूजने से मरने के बाद शिवजी के साथ कैलाशवासी होने का सुख मिलता है. रावण ने माता से कहा कि आप कैलाशवासी होने के लिए इतना कष्ट उठा रही हैं. मैं कैलाश को ही यहां लेकर आता हूं.

अपनी माता की इच्छा पूरी करने के लिए रावण भगवान शिव की घोर तपस्या करने लगा. रावण की तपस्या से देवताओं खासतौर पर देवी पृथ्वी में खलबली मच गई कि कहीं वह शिवजी को सचमुच प्रसन्न करके कैलाश को लंका ने जाए. इससे पृथ्वी का भार संतुलन बिगड़ जाएगा.

नारद ने श्रीहरि विष्णु को सारी बात कह सुनाई. श्रीहरि ने नारद से कहा कि देवताओं को निश्चिंत रहने को कहो. समय आने पर वह रावण को भ्रमित करेंगे ताकि रावण को याद ही न रहे कि वह क्या मांगने के लिए तप कर रहा है.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: