मेषः
सूर्य, बुध और गुरू की युति बन रही है इस कारण यह सप्ताह आपके लिए प्रसन्नता भरा रहेगा. कुछ नई शुरुआत के लिए समय अच्छा है. आपके रूके हुए कार्यों में अचानक तेजी आ सकती है इससे आपका आत्मबल बहुत बढ़ेगा. सप्ताह के मध्य में आपकी सुख-समृद्धि या ऐश्वर्य में वृद्धि होगी. कोई प्रिय वस्तु उपहारस्वरूप प्राप्त हो सकती है या उसे खरीदने में सफल हो सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए भी समय बहुत अच्छा है. एडमिशन आदि चीजों के लिए प्रयास कर रहे हैं तो आपकी मेहनत सफल रहेगी. सप्ताह के मध्य में व्यापार में थोड़ी गिरावट हो सकती है, कुछ लेन-देन का चक्कर फंसेगा या सरकारी पक्ष से कोई अड़चन आएगी लेकिन यह सब अस्थाई है. दो-तीन दिनों में इसमें सुधार होने लगेगा. जिनके प्रेम संबंध चल रहे हैं उन्हें दूरी बनाए रखनी चहिए क्योंकि कोई बड़ा विवाद होने वाला है. विवाहित लोगों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. कोई छोटी यात्रा भी हो सकती है. सप्ताह के अंत में लीवर या पेट में इंफेक्शन जैसी परेशानी हो सकती है. इसलिए पानी का विशेष रूप से ध्यान रखें. हनुमानजी की आराधना करें.

वृषः
सप्ताह का आरंभ प्रसन्नता भरा रहेगा. घर-परिवार के लोगों का सहयोग मिलने से मन उल्लास से भरा होगा लेकिन सप्ताह के मध्य में आमदनी में गिरावट होने या आय के किसी स्रोत में अचानक कोई बाधा आने से आप तनाव में आ सकते हैं. इसलिए किसी खर्च की योजना बना रहे थे तो थोड़ा रूक जाइए अभी समय इसके अनुकूल नहीं है. सप्ताह के अंत में आय की स्थिति में कुछ सुधार भी होगा. ग्रहों की स्थिति आपको विवाद के लिए बार-बार उकसाएगी क्योंकि शत्रु भी आपके प्रबल हुए हैं. यदि आपने विवाद से बचने के लिए अतिरिक्त प्रयास नहीं किया तो आप संकट में आने वाले हैं. शनि की दृष्टि के कारण आप जल्दबाजी में रहेंगे और इसी में अपशब्दों का प्रयोग कर देंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए खासरूप से सतर्क रहना है, विवाद किया या काम में लापरवाही की तो नौकरी संकट में है. प्रोफेशन्लस के लिए भी समय बहुत उत्साहवर्धक नहीं है. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है. उन्हें अपेक्षित परिणाम मिल सकते हैं. आपका मन आपको नशे की ओर ले जाएगा लेकिन उससे बचिएगा जरूर. आपके लीवर पर दिक्कत के संकेत मिल रहे हैं. सुख की बात है कि जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. शिवजी को जल चढ़ाकर संकट हरने की विनती करें.

मिथुनः

आपके लिए भी यह सप्ताह मिले-जुले असर वाला रहेगा. आप कहीं से कोई धन प्राप्त होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं और इस तनाव में सप्ताह के शुरुआती दिन बीतेंगे लेकिन सप्ताह के मध्य यानी बुधवार से काफी सुधार के योग बन रहे हैं. इसलिए आपकी चिंता दूर भी हो सकती है. किसी भी ऐसे कार्य से जिसमें कोर्ट कचहरी का चक्कर होता है उससे जहां तक संभव हो बचकर निकलने की कोशिश करें. चंद्रमा के प्रभाव के कारण आपको अपने विरोधियों को लेकर लापलवाह हो सकते हैं और वे आपका नुकसान करने के लिए मौके की प्रतीक्षा में हैं. इसलिए उन्हें मौका न प्रदान करें. आपको बहुत गोपनीयता बनाए रखनी है, यदि जरूरत न हो तो बोलना ही नहीं है, संकेत की भाषा का ही प्रयोग करना है. संतान पक्ष से कुछ अच्छी सूचना मिल सकती है. शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मन बहुत प्रसन्न रहेगा. माता पक्ष से कोई अच्छी खबर मिलेगी. व्यापारी बंधुओं को काम में अड़चनें आ सकती हैं. लेन-देन में आपके साथ छल की भी आशंका है इसलिए लेन-देन का काम पक्का वाला होना चाहिए. विद्यार्थियों के लिए समय आनंददायक है. दांपत्य जीवन और प्रेम संबंधों के लिए भी समय अच्छा है. गणपति स्तोत्र का पाठ करें और गणेशजी को दूर्वा चढ़ाएं.

कर्कः
बृहस्पति का गोचर एवं मंगल की पूर्ण दृष्टि प्राप्त हो रही है. दोनों मिलकर आनंद का संयोग बना रहे हैं. यदि कोई कार्य शुरू करने की योजना बना रहे थे तो समझ लीजिए कि सही समय आ गया है, आगे बढ़िए. आप जिस भी कार्य को मन से प्रारंभ करेंगे उसमें सफलता की काफी संभावना है. बस मन को चंचल नहीं होने दें. हर ओर से अनुकूल स्थिति बनती दिखाई दे रही है. आमदनी बढ़ने वाली है. जो लोग प्रोफेशनल कार्य करते हैं उनकी आय बढ़ने वाली है, नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. विद्यार्थियों के लिए भी समय बहुत अनुकूल है. यदि किसी परीक्षा आदि में बैठ रहे हैं तो समय आपका साथ दे रहा है. व्यापारियों के लिए भी समय अच्छा है. कोई बड़ी डील हो सकती है या उस दिशा में बात आगे बढ़ सकती है. स्वास्थ्य के पक्ष से चिंता रहेगी. सिर में दर्द और रक्तचाप जैसी परेशानी हो सकती है जिससे आप तनावग्रस्त हो सकते हैं. प्रेम संबंधों के लिए समय अच्छा नहीं है इसलिए इसमें दूरी बनाकर ही रखें. जो लोग विवाह के इच्छुक हैं उन्हें विवाह के प्रस्ताव भी आएंगे. पति-पत्नी के बीच दांपत्य जीवन बहुत मधुर रहेगा. भोलेनाथ को जल या मिश्री के साथ दूध चढ़ावें तो सौभाग्य में और वृद्धि होगी.

सिंहः

शनि की दसवें भाव में दृष्टि है इस कारण आपकी बहुत भागदौड़ या अचानक कोई यात्रा हो सकती है. सप्ताह के आरंभ में आय की स्थिति आपके मन और परिश्रम के अनुसार नहीं होगी लेकिन सप्ताह के मध्य से स्थिति में कुछ बदलाव आएगा और आपको संतुष्टि मिलेगी. स्त्री पक्ष से सुख है यानी कार्यस्थल पर किसी स्त्री के सहयोग से आपकी कई परेशानियों से राहत मिल सकती है. घर में पत्नी के सहयोग से वातावरण अनुकूल होगा. आपके मान-सम्मान में स्त्री के सहयोग से वृद्धि हो सकती है. आपको कुछ नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं, इससे आपका प्रभाव बढ़ेगा लेकिन चंद्रमा के बारहवें भाव में होने से आपके मन में कोई चिंता या शंका भी साथ-साथ चलती रहेगी इस कारण आपका उसका भरपूर आनंद नहीं उठा पाएंगे. आपमें प्रबंधन की क्षमता की वृद्धि होगी जिससे आप काम कराने में सहज महसूस करेंगे साथ ही प्रशंसा भी प्राप्त करेंगे. प्रोफेशनल कार्यों के लिए भी समय अच्छा है. व्यापार के लिए भी समय ठीक-ठाक ही है. पठन-पाठन के कार्यों में बाधा हो सकती है. विवाहित लोगों का दांपत्य सुख उत्तम है. सिर में दर्द की शिकायत हो सकती है. सौभाग्य में वृद्धि के लिए सूर्य को जल दें.

कन्याः
आपके लिए सप्ताह मिले-जुले फल वाला रहेगा. किसी भी कार्य को आरंभ करने से पहले खूब सोच विचार कर लें, यदि थोड़ा भी जोखिम नजर आता है तो उसे टाल दीजिए. आपका शत्रुपक्ष प्रबल हुआ है और उसे आपकी चूक की प्रतीक्षा है. इसलिए किसी की बात पर भी आंख मूद कर भरोसा न करें. गोपनीयता भंग करने के कारण सप्ताह के मध्य में आपके कई काम पूरे होते-होते रूक सकते हैं. इसका ध्यान रखें. सप्ताह के अंत में स्थिति सुधरेगी. किसी करीबी जन की बीमारी के कारण आपकी भागदौड़ रहेगी और खर्च भी बढ़ सकता है. प्रोफेशनल लोगों को काम में बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. उसकी तरह व्यापार में भी अनिश्चितता की स्थिति रहेगी. आपको धैर्य रखना है क्योंकि शनिवार तक स्थितियां सुधर सकती हैं. संतान के साथ मन-मुटाव हो सकता है. विद्यार्थियों का पढ़ाई से मन उचटेगा. लेखन कार्य में जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है. पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर रहेंगे. कोई पुराना प्रेम संबंध फिर से आपके मन में दस्तक दे सकता है. पेट की परेशानी से भी आपकी चिंता कुछ बढ़ेगी. शिवजी की शरण में जाएं तो कल्याण होगा.

तुलाः

समय संकेत कर रहा है कि अपने बुद्धि-विवेक का पूरा प्रयोग करें और बहुत फूंक-फूंककर कदम रखना है. आपसे कुछ गलत निर्णय हो सकते हैं इसलिए निर्णय से पहले खूब विचार कर लें. किसी अपरिचित पर अंधा विश्वास करने से बचें क्योंकि किसी निकटवर्ती से छल की आशंका है. संभव हो तो पूरे सप्ताह मौन व्रत जैसा ही रख लें. बिना जरूरत एक शब्द नहीं बोलना है और जितना संभव हो बोलने से बचें क्योंकि आपकी बात का उल्टा तात्पर्य लगाया जा सकता है. नौकरीपेशा लोगों को विशेष ध्यान रखना है. सप्ताह के मध्य में अधिकारियों के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है और इस कारण नौकरी पर भी संकट होगा. आप पर कोई कार्रवाई भी की जा सकती है. इसलिए क्रोध पर नियंत्रण रखते हुए यह सप्ताह काट लें. महिलाओं के लिए यह सप्ताह अतिरिक्त व्यस्तता वाला रहेगा. नौकरीपेशा हैं तो अचानक बहुत से कार्य मिल जाएंगे और उसे शीघ्र पूरा करने का दबाव बनेगा. धैर्य बनाए रखिएगा रक्तचाप और सांस की परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है. पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर जबरदस्त गलतफहमी हो सकती है, ऐसे संकेत है इसलिए आपसी बातचीत में सूझ-बूझ रखें. विवाहित लोगों को सुझाव है कि तत्काल राधाकृष्ण की एक तस्वीर या प्रतिमा ऐसे जगह पर लगा दें जहां आपकी बार-बार दृष्टि पड़े. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें, लाभ होगा.

वृश्चिकः
गुरु, शुक्र और मंगल की दृष्टि तथा शनि के गोचर के कारण सप्ताह अनुकूलता भरा रहेगा. आपको कोई अच्छी सूचना भी मिल सकती है जिससे मन प्रसन्न होगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा. आप यदि कोई प्रोजेक्ट आरंभ करना चाह रहे थे तो उसके लिए यही सही समय है. उसमें आपको लोगों का साथ मिलेगा और काम स्वतः ही आगे बढ़ने लगेंगे. कोई संपत्ति की खरीद भी हो सकती है. कोर्ट-कचहरी के मामले में आपको लाभ मिल सकता है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, आय के नए साधन बनते नजर आ सकते हैं. व्यापारियों को कोई व्पापारिक यात्रा करनी पड़ सकती है जो लाभदायक सिद्ध होगी. विद्यार्थियों को सफलता के लिए अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ेगा क्योंकि भाग्य उतना साथ नहीं दे रहा. सप्ताह के अंत में किसी विवाद की आशंका है. पति-पत्नी के संबंधों में संवादहीनता की स्थिति आने से कोई बखेड़ा खड़ा हो सकता है इसलिए आप सतर्क रहें और इसे टाल लें. प्रेम संबंधों में भी बड़ा मनमुटाव हो सकता है और संबंध टूट सकते हैं इसलिए भावुक न हों. आप त्वचा रोग या एलर्जी के कारण पीड़ित हो सकते हैं. इसलिए साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें और धूप-धूल से बचें. प्रतिदिन हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें.

धनुः
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा यानी कुछ बातों में सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा लेकिन कई काम होते-होते रूकेंगे और मानसिक तनाव होगा. सप्ताह के आरंभ में ज्यादा परेशानी रहेगी इसलिए धैर्य रखें तो लाभ होगा. आपको हाल ही में किसी धोखे का सामना करना पड़ा है जिससे मन व्यथित हुआ होगा इसलिए आप गोपनीयता बनाए रखें अन्यथा आपकी परेशानी बढ़ेगी. प्रोफेशन कार्यों से जुड़े लोगों को सप्ताह के मध्य में यात्रा करनी पड़ सकती है. पठन-पाठन से जुड़े लोगों का मन बहुत उचटेगा, पढ़ाई में बड़ी अरुचि रहेगी. पेट और घुटने की परेशानी हो सकती है. पुराने प्रेम संबंधों को त्यागकर नए संबंधों की ओर बढ़ सकते हैं इससे प्रसन्नता होगी. पति-पत्नी के बीच कोई पुराना झगड़ा फिर से आरंभ हो सकता है इस कारण आप निराशा में जा सकते हैं. कोई पुराना गड़ा मुर्दा न उखाड़ें तो अच्छा. माता-पिता आपके साथ साए की तरह सहयोग के लिए खड़े हो जाएंगे इसलिए आपकी मन की बहुत सी पीड़ाओं में आसानी से राह निकल आएगी. व्यापारिक कार्यों के लिए भी समय मध्यम ही है. पैसे-पैसे का लेन-देन लिखित में करें अन्यथा आपके साथ ठगी हो सकती है. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय की एक माला प्रतिदिन जपें तो कष्टों से राहत मिलेगी.

मकरः

आपकी राशि के स्वामी शनि की तीसरे भाव में पूर्ण दृष्टि हो रही है इसलिए शनि का प्रभाव शुभकारी रहने के संकेत हैं. बृहस्पति के सप्तम भाव पर दृष्टि के कारण विवाह आदि की चर्चा हो सकती है. आपको किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने का अवसर मिलेगा. अचानक कहीं से धन का लाभ हो सकता है जिससे मन प्रसन्न होगा. व्यापारियों के लिए समय बहुत अच्छा है. व्यापारिक निर्णयों में और विलंब न करें. आपको परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा इसके कारण बहुत सी चिंताएं दूर हो जाएंगी. किसी पुराने मित्र से अचानक मुलाकात हो सकती है और पिकनिक यात्रा का कोई कार्यक्रम बन सकता है. ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ेगी और किसी तीर्थयात्रा पर जाने की बात हो सकती है. डायबिटीज के मरीजों के लिए चिंता के संकेत हैं. उन्हें खाने-पीने पर विशेष ध्यान रखना है अन्यथा कष्ट में आने वाले हैं. मूत्र रोग या हृदय रोग का संकट मंडरा रहा है इसलिए सतर्क रहें और एकांतवास से बचें. दांपत्य जीवन बहुत आनंददायक रहेगा. कोई नया प्रेम प्रसंग आरंभ हो सकता है. हनुमानजी की आराधना करें तो सौभाग्य में वृद्धि होगी.

कुंभः
आपको इस सप्ताह में बहुत सावधानी से रहना है. आपका मन बार-बार विवाद को उकसाएगा किंतु विवाद एकदम न करें. कोर्ट-कचहरी का लंबा चक्कर हो सकता है और आप क्षणिक आवेश पर नियंत्रण न कर पाने के कारण बहुत समय तक पछताएंगे. सावधान रहिए. आपके शत्रु भी आप पर घात लगाए बैठे हैं और आपकी ओर से विवाद को आरंभ करने का बहाना तलाश रहे हैं. सप्ताह के मध्य से स्थितियों में कुछ बदलाव होगा. स्वभाव की उग्रता थोड़ी कम होगी. परिजनों पर उग्रता न दिखाएं अन्यथा भाग्य का रहा-सहा साथ भी निकल जाएगा. सप्ताह के मध्य से आय में कुछ सुधार होगा किंतु उस धन को व्यस्न में खर्च न करें क्योंकि संकट टला नहीं है. यदि पैसे की कद्र की तो सप्ताह के मध्य से लेकर अंत तक आय होती रहेगी. व्यापार में बहुत चतुराई दिखाने का समय है. पत्नी को प्रसन्न रखें. उनके भाग्य से परेशानियां मिटेंगी. जो लोग प्रेम संबंधों में हैं उनके लिए समय बड़ा सुखकर बीतेगा. विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है. सफलता की संभावना है. सिर में दर्द और मानसिक पीड़ा रहेगी. शिवजी को बेलपत्र चढ़ाए तो समस्या का निदान होगा.

मीनः
केतु का गोचर होने और चंद्रमा के दूसरे भाव में दृष्टि होने के कारण आप आत्मबल और पराक्रम से भरा हुआ महसूस करेंगे. शत्रुओं के मन में आपसे भय होगा. किंतु अति आत्मविश्वास में न आएं, शत्रु भी कमजोर नहीं हुआ है. नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह के मध्य में अधिकारियों के साथ विवाद हो सकता है. इससे आपकी मानसिक पीड़ा बढ़ जाएगी. आपके शत्रु सप्ताह के मध्य में थोड़ा हावी होने का प्रयास करेंगे इसलिए सूझबूझ दिखाएं, बुद्धि के कारण बृहस्पति आपका साथ देंगे लेकिन उसके लिए मृदुभाषी बनना पड़ेगा. यदि ऐसा कर पाते हैं तो शत्रुओं की मंशा नाकाम हो जाएगी. व्यापार के लिए समय उत्तम है. कोई नया समझौता हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए भी समय सफलता दिलाने वाला है. दांपत्य जीवन मधुर रहेगा. प्रेम संबंधों में भी प्रसन्नता रहेगी. अनावश्यक कार्य करने की प्रवृति रहेगी तो सोच विचार कर लें कहीं समय तो व्यर्थ नहीं कर रहे किसी काम में. शरीर में दर्द या घुटने का दर्द हो सकता है. साथ ही माता के स्वास्थ्य से भी चिंता हो सकती है. गणेशजी को दूर्वा चढ़ाएं एवं एक माला ऊं नमो भगवते वासुदेवाय का जप लें तो सब अच्छा रहेगा.

प्रस्तुतकर्ताः
डॉ. नीरज त्रिवेदी, ज्योतिषाचार्य, पीएचडी
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here