हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]

चूंकि मालिक ही देर तक सोता था तो नौकर भी देर तक सोते रहते थे. उसने नौकरों को फटकार लगाई और उन्हें धमकाया कि अगर काम में लापरवाही हुई तो नौकरी से निकाल देगा.

किसान नौकरों पर नजर रखने के लिए रोज आने लगा. खेत-गौशाला के साथ वह बाग-बगीचों के चक्कर भी लगाने लगा. वहां की व्यवस्था भी सुधरी. घर पहुंचकर दिन हिसाब-किताब लेते बीतता. इस तरह घर में होने वाली बेकार की जमघट बंद हो गई. किसान की आमदनी बढ़ गई.

हंस की तलाश में जल्दी उठने और घूमने-फिरने से किसान का स्वास्थ्य सुधर गया. उसके बच्चे भी साथ घूमने लगे. वे भी तंदुरूस्त हो गए. किसान का धन तो बढ़ा लेकिन उसे हंस नहीं दिखा. उसने कुछ दिन तक और हंस को तलाशा पर हंस मिला नहीं.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.