हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]
रास्ते में जो और डाकू मिले उन्हें साथ लेता गया. निर्जन स्थान देखकर उन लोगों ने साधक को फिर पकड़ लिया और अगली रात फिर रत्नवर्षा करा देने का आदेश दिया. आनाकानी करने पर जान मारने की बात भी स्पष्ट कर दी.
तंत्र साधक ने कहा ऐसा नक्षत्र तो एक वर्ष बाद आएगा तब तक के लिए आप ठहरें. मैं लौटकर उस समय वह लाभ दिला दूंगा. अभी तो मुझे जाने दें कुछ आवश्यक काम है.
डाकुओं को उसकी बात पर विश्वास न हुआ. उन्होंने साफ कर दिया कि यदि कल तुमने फिर से रत्न वर्षा न कराई तो तुम्हें जानसे मार दिया जाएगा.
साधक उन्हें समझाता रहा कि तंत्र की साधना जिस नक्षत्र में होगी वह साल में एक बार ही आता है. उन्हें सालभर प्रतीक्षा करनी होगी.
डाकुओं को एक वर्ष बाद नक्षत्र आने की बात पर विश्वास न हुआ. वे उसे बहानेबाजी मानते रहे. उसे नहीं छोड़ा. दूसरी रात प्रतीक्षा में देखी गई.
जो संभव ही न था वह कैसे होता! डाकू उसके वध की तैयारी करने लगे तो साधक ईश्वर को और गुरू को याद करने लगा.
उसने सारा प्रयास करके देख लिया कोई लाभ नहीं हुआ. उसे पछतावा हो रहा था कि काश साधकों का कोई लक्षण उसमें मौजूद रहता आज यह दिन न देखना पड़ता.
कहां उसके गुरू में इतनी शक्ति थी कि दुष्ट उनका स्पर्श करते तो जल जाते आज उनका सबसे प्यारा शिष्य डाकुओं के लिए धन का प्रबंध करके भी उनके हाथों मरने वाला है. वह सोच ही रहा था कि डाकुओं ने उसकी गर्दन काट दी.
सिद्धि से चमत्कार आते हैं लेकिन उसका एक बड़ा जोखिम है. सब पर एक सिद्धि काम नहीं कर सकती. एक का यदि कोई काम साधक ने सिद्धि के बल पर करा दिया और वह कार्य अन्यों के लिए न कर पाया तो शत्रुता में जान जाने का खतरा भी रहता है.
सृष्टि का विधान है कि योग्य पात्रों को ही ऐसी शक्तियां मिलती हैं वह भी कुछ श्रेष्ठ प्रयोजनों के लिए, परोपकार के लिए. कुपात्र को विद्या मिलती है तो वह अपना और समाज दोनों का अनिष्ट कर लेता है.
ये भी पढ़ें-
सर्वमंगल के लिए अवश्य करें चतुर्थी को गणपति पूजन, गणेशजी की पूजा की सरलतम वैदिक विधि
संतान के मार्ग में आई कुम्हार के आँवे जैसे विघ्नों से बचाते है श्रीगणेशः माघी तिल चतुर्थी व्रत
कहीं आप भी तो नहीं करते वही काम जिससे राजा भोज जैसे विद्वान मूर्खराज कह दिए गए- प्रेरक कथा
प्रभु श्रीराम का सम्मान, धर्मसंकट में सेवक श्री हनुमानः हनुमानजी की भक्ति कथा
हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. Facebook Page Like करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा: Please Like Prabhu Sharnam Facebook Page
Ok