हमारा फेसबुक पेज लाईक करें. [fblike]
मिथुन और कर्क
मिथुन राशि के जातक उदासीन होते हैं। कई बार जरूरत से ज्यादा प्रैक्टिकल और इस कारण संवेदनाहीन हो जाते हैं। एक बार अगर बात कोई दिल से उतर गया तो फिर उनके लिए भावनाओं का कुछ खास अर्थ नहीं रह जाता। जब ये अपनी बात कहते हैं तो काफी कठोर हो जाते हैं, सामने वाले को चाहे जितना दर्द हो कोई परवाह नहीं।
[irp posts=”6543″ name=”झाड़ू से करें ये प्रयोग, लक्ष्मी खुद चलकर आएंगी”]
कर्क राशि के लोग बहुत संवेदनशील और भावुक होते हैं। कड़वी बात कहने से पीछे हटते नहीं पर किसी की बात मन में बात ज्यादा लंबी रखते नहीं और अपेक्षा रखते हैं कि दूसरे भी ऐसे ही हो जाएं। पर ऐसा हो तो नहीं सकता न। इस वजह से कर्क राशि वाले लोगों के प्रेम संबंध भी बहुत विच्छेद होते हैं। प्रेम संबंध को निभा पाने हैं और विवाह में संतुलन बना पाने में खासतौर से मिथुन वालों से ये ज्यादातर नाकाम ही रहते हैं।
अगले पेज पर जानिए सिंह और कन्या के मिलान के बारे में…
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.