हमारा फेसबुक पेज लाईक करें. [fblike]

कुंभ और कर्क

कुंभ राशि सक्रियता और उत्साह को दर्शाती है। कुंभ राशि वाले एनर्जेटिक होते हैं। कहीं भी घूमने-फिरने का कार्यक्रम फटाफट बना सकते हैं। दांपत्य जीवन में भी सरसता लाने के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं जो उन्हें औरों से अलग करता है।

कर्क राशि वाले स्वभाव से शांत होते हैं। उन्हें होम सिकनेस यानी घर से बहुत ज्यादा दूर नहीं रह पाते। शुरुआत में कर्क राशि वालों का स्टाइल उन्हें बहुत भाता है क्योंकि उन्हें लगता है कि वह कितना उत्साही है पर धीरे-धीरे उसे ये सब बहुत उबाउ लगने लगेगा। वह अपने स्वभाव में जाने लगेगा। उनके लिए ऐसी सक्रियता के कोई मायने नहीं हैं, जो उन्हें घर और परिवार से दूर रखे। इससे समस्याआने लगती है।

ऐसी राशि के लोग आपस में विवाह करें तो ध्यान रखें कि आपका पार्टनर जानबूूझकर ऐसा नहीं कर रहा बल्कि  यह स्वभाव तो उसमें जन्मजात है इसलिए एडजस्टमेंट बनाना सीखें और दांपत्य जीवन का भरपूर आनंद ले।

सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् को एक बार देखें जरूर.

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

अगले पेज पर जानें सिंह और वृषभ के बीच के वैवाहिक रिश्ते का हाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here