October 8, 2025

कैसा रहेगा आपका यह सप्ताहः साप्ताहिक राशिफल (26 मई से 31 मई)

astrology_symbol-satyam1

लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें।
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

मेषः
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा गुजरेगा. राशि से चंद्रमा पंचम स्थान पर है इसलिए इस सप्ताह में आपको कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा. जो परेशानियां आती भी हैं, उनके हल की राह आसानी से निकलती चलेगी. आपको थोड़ा स्पष्ट रवैया रखना होगा. आप थोड़े भ्रम के शिकार भी रहेंगे. सप्ताह के प्रारंभ और मध्य में आपकी संपत्ति और विद्या में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन भी बहुत मधुर रहेगा. सप्ताह के मध्य में आपके विचारों और आत्मबल में मजबूती आएगी. आपको मित्रों और परिवार के लोगों की सन्निकटता मिलेगी जिसका लाभ होगा. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है जिसके कारण आपको लाभ होगा और मन प्रसन्न रहेगा. व्यापार और प्रोफेशनल कार्यों में जुड़े लोगों को लाभ प्राप्ति के लिए काफी संघर्ष करना पड़ेगा लेकिन इस संघर्ष का आपको लाभ होगा. विद्यार्थियों के लिए भी यह सप्ताह अच्छा रहेगा. सप्ताह के अंत में शिक्षण कार्यों के सिलसिले में विद्यार्थियों को यात्रा भी करनी पड़ सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह सप्ताह अच्छा है. संतान पक्ष से कोई प्रसन्नताभरी सूचना मिलेगी. परिजनों का सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी के सहयोग से कोई बड़ी समस्या का निदान हो सकता है. प्रेम संबंधों के लिए समय अनुकूल नहीं. इसमें थोड़ी दूरी बनाए रखें. त्वचा एवं आंख की परेशानी हो सकती है इसलिए धूप से संभल कर रहें. अनिष्ट प्रभावों को कम करने के लिए हनुमत आराधना करें.

वृषः
आपके लिए समय अच्छा रहेगा. सूर्य, बुध और मंगल की युति शुभ फलों में वृद्धि कराती है. इस युति के कारण काम बनेंगे. यह योग थोड़ा तनाव भी लेकर आ सकता है इसलिए तनाव से बचें. परिवार की जिम्मेदारी बढ़ेगी. अचानक कहीं से धन का लाभ हो सकता है या कहीं रूका हुए धन के अचानक प्राप्त होने की संभावना बढ़ जाएगी. यात्रा का योग है. व्यापारियों की व्यापारिक यात्रा हो सकती है जो बहुत लाभदायक रहेगी. सप्ताह के मध्य खासतौर से बुधवार औऱ गुरूवार को गोपनीयता भंग करने से बचने की सलाह दी जाती है. लेन-देन में सावधानी रखें क्योंकि इश अवधि में किए गए पैसे के फंसने या गबन का अंदेशा है. लेन-देन करें भी तो पक्के तरीके से. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और ट्रांसफर की बात चल सकती है. नौकरी में यदि बदलाव आ रहा हो या जिम्मेदारियों में बदलाव आ रहा हो तो तनाव न लें, आशंका करने की कोई जरूरत नहीं. विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह तनावभरा रहेगा. उन्हें निर्णय करने में बड़ी दुविधा रहेगी. चंद्रमा के चतुर्थ के होने के कारण मातृपक्ष से सुख मिलेगा. प्रोपर्टी के कारोबार में लाभ होगा या कुछ संपत्ति की खरीद हो सकती है. सूर्य लग्न में है इसलिए त्वचा और मानसिक चिंता के साथ-साथ पेट की परेशानी हो सकती है. दांपत्य जीवन अच्छा चलेगा. प्रेम संबंधों में तनाव हो सकता है. अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए ऊँ नमः शिवाय का जप करते हुए शिवजी को जल चढ़ावें.

मिथुनः
शुक्र के राशि में स्थित होने और चंद्रमा के तृतीय भाव में होने से समय आपके लिए अनुकूल है. किसी पूर्व विवाद का निपटारा होगा. नए लोगों के साथ मुलाकात होगी जो आपके लिए बहुत लाभदायक साबित होने वाली है. वैवाहिक जीवन में थोड़ा तनाव है. आपको दांपत्य जीवन को व्यवस्थित करने के लिए धैर्य रखने की जरूरत है. अधीरता के कारण आप इसे संकट में न डालें. सप्ताह के मध्य में किसी विशेष कार्य में सफलता प्राप्त होने से आपका मन बहुत प्रसन्न होगा. व्यापारियों के लिए आय के नए स्रोत खुलेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. विद्यार्थियों के लिए समय बहुत मधुर है और आशा के अनुरूप सफलता प्रदान करने वाला है. परिवार मे कोई मंगल कार्य की तैयारी होगी. पति-पत्नी में सप्ताह के अंत में असहज रिश्तों के सहज होने की दिशा में बात बढ़ेगी. प्रेम संबंधों के लिए समय बहुत अच्छा है. प्रेम संबंधों के विवाह में परिवर्तित होने की दिशा में भी सूचना मिल सकती है. संतान के स्वास्थ्य से चिंता रहेगी. आंख और पैरों में कष्ट हो सकता है. अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए गणपति स्तोत्र का पाठ करें.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: