मकरः
सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी. लाभ का योग बन रहा है. भाई-बंधु के कारण कोई लाभ होगा. शनि एवं गुरू की दृष्टि होने के कारण मन में बहुत अच्छे विचार आएंगे और आप किसी की मदद करके उसको संकट से उबारकर बहुत अच्छा महसूस करेंगे. किसी करीबीजन का आगमन हो सकता है या मुलाकात होने से मन प्रसन्न रहेगा. तीर्थस्थल पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. सप्ताह के मध्य में भी यात्रा का योग है. कुछ नए मित्र बनेंगे जो आपके भविष्य में बड़े सहयोगी होंगे. विवाह के इच्छुक लोगों को विवाह का रिश्ता आएगा. विद्यार्थियों के लिए भी समय अच्छा है. सफलता आपकी राह देख रही है समय को गंवाए नहीं. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन की संभावना हो सकती है. व्यापार के लिए समय थोड़ा परेशानी का है. आपको कर्ज लेना पड़ सकता है. प्रेम संबंधों के लिए समय बहुत अच्छा है. विवाहित लोगों के लिए समय चुनौती भरा है. उनके संबंधों और धैर्य की परीक्षा होगी. आवेश में आकर भी तलाक की बात न करें अन्यथा बात वहां तक पहुंच जाएगी और फिर संभालना बड़ा मुश्किल हो जाएगा. पैर-घुटने में चोट लग सकती है या दर्द होगा. सप्ताह के अंत में मन चंचल होगा. किसी कार्य में दिल नहीं लगेगा फिर भी प्रयास जारी रखें क्योंकि किसी बड़े-बुजुर्ग का हस्तक्षेप होने से स्थितियां सुधरने वाली हैं. शिवजी को जल चढ़ावें और उनसे मानसिक पीड़ा से राहत दिलाने की प्रार्थना करें.
कुंभः
चंद्रमा के बारहवें भाव में होने से खर्च की अधिकता है. सप्ताह की शुरुआत में आय में थोड़ी कमी आ सकती है. आलस्य भी बहुत ज्यादा रहेगा. पत्नी के साथ मनमुटाव होगा और अनिद्रा की गंभीर शिकायत हो सकती है. हर काम से मन उचटेगा. सप्ताह के मध्य से स्थितियों में सुधार होने लगेगा. संतान पक्ष की ओर से कोई अच्छी सूचना मिल सकती है या संतान प्राप्ति की सूचना मिल सकती है. स्थितियों में सकारात्मक बदलाव आरंभ हो जाएगा. व्यापार-व्यवसाय के लिए समय अनुकूल है. साझेदारी के कारोबार में लाभ होगा. व्यापारिक यात्रा का योग है. यात्रा सुखद और लाभदायक साबित होगी. घर-परिवार में किसी मंगल कार्य की तैयारी हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन की उम्मीद हो सकती है. व्यापार में कर्ज लेना पड़ सकता है. इसलिए सोच-विचार कर निर्णय लें. सप्ताह के मध्य में कई रूके हुए छोटे-काम पूर्ण होने से हौसला बढ़ेगा. विद्यार्थी थोड़ी चिंता में रहेंगे. धझैर्य रखें स्थितियां जल्द ही सुघरने वाली हैं. राजनीतिज्ञों को सप्ताह के अंत में विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है. प्रेम संबंध टूट सकते हैं. विवाह के इच्छुक लोगों को विवाह के रिश्ते आएंगे. विवाहित लोगों को पत्नी का भरपूर सहयोग मिलने से कई लाभ होंगे. मन प्रसन्न रहेगा. पेट की बीमारी या डायबिटीज के कारण कुछ परेशानी हो सकती है. बजरंग बाण का नियमित पाठ करें.
मीनः
आपके लिए यह सप्ताह मिले-जुले फल वाला रहेगा. सप्ताह के आरंभ में आय में कमी और कार्यों में अड़चनें आने से मन थोड़ा खिन्न हो सकता है. आपके यश, मान-सम्मान में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोगों से दफ्तर में लोग प्रसन्न रहेंगे. आपको कोई नया कार्य आरंभ करने का प्रस्ताव मिल सकता है. आलस्य या उलझन में न पड़ें, उसे स्वीकार करें. उससे आगे चलकर आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. किसी यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है. विशेषकर तीर्थस्थानों पर जाने की इच्छा पैदा होगी. वाहन सुख है यानी यदि आदि खरीदने की योजना बना रहे थे, तो उसमें तेजी आएगी. माता के स्वास्थ्य से मन थोड़ा चिंतित हो सकता है. व्यापारी बंधु अपने व्यापार के विस्तार की योजना बना सकते हैं और इस उद्देश्य से यात्रा हो सकती है. पठन-पाठन से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है. उन्हें अपनी योग्यता और क्षमता प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. चोट-चपेट लगने की आशंका है इसलिए वाहन चलाते समय या यात्रा करते हुए सावघान रहें. स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है. सप्ताह के अंत में घूमने-फिरने का कार्यक्रम टाल लें तो अच्छा. विवाहित लोगों का दांरत्य जीवन बहुत सुखमय होगा. संतान सुख का योग है. यानी संतान प्राप्ति या संतान पक्ष से कोई सुखमय सूचना मिल सकती है. माता की सेवा का भरपूर अवसर मिलेगा. नौकरी में परिवर्तन या आवास में परिवर्तन का योग है. प्रेम संबंधों के लिए समय अच्छा है. अपने नौकरीपेशा लोग अपने वरिष्ठ अधिकारियों से सतर्क रहें. आपके प्रति उनके मन में किसी कारण द्वेष का भाव पैदा हो चुका है. जितना संभव हो वरिष्ठ अधिकारियों से दूरी बनाए रखें. पेट की परेशानी, सांस के रोग, शुगर या मोटापा बढ़ने की शिकायत हो सकती है. इसलिए खाने-पीने को लेकर विशेष सावधान रहें. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय की एक माला जप करें. ऊं बृ बृहस्पत्यै नमः का जप जारी रखें.
प्रस्तुतकर्ताः
डॉ. नीरज त्रिवेदी, ज्योतिषाचार्य, पीएचडी
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
Mai bahut hi jyada pasand karta hu ye aap
Mujhe kuchh sujhaw chahiye apne future ke bare me
Prabhu sharnam