तुलाः
सूर्य की दृष्टि और चतुर्थ के चंद्रमा के होने से सप्ताह के आरंभ में कुछ मानसिक कष्ट होगा. मन में भटकाव या हर काम से मन उचटेगा. आपको सूझबूझ से काम लेना है और धैर्य बनाए रखना है. यह स्थिति अस्थाई है. सप्ताह के मध्य से इसमें सुधार होने लगेगा. मन का भटकाव दूर होगा. घर-परिवार में किसी मांगलिक कार्य की बात चलने लगेगी. कोई शुभ कार्य जैसे पूजा-पाठ आदि का आयोजन भी हो सकता है. वाहन प्राप्ति का योग है. यदि आप वाहन खरीदने का मन बना रहे थे तो उस दिशा में तेजी आएगी. घर-जमीन के कार्य में लाभ होगा. राजनीतिज्ञों के लिए समय अच्छा है. उनके प्रभुत्व में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा लोगों को सीनियर का सहयोग मिलने से प्रभुत्व में वृद्धि हो सकती है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए समय काफी अच्छा है. व्यापार में आमदनी बढ़ेगी. नौकरी में ट्रांसफर आदि की सूचना भी मिल सकती है. सप्ताह के अंत में मन बहुत प्रसन्न रहेगा. रिश्तेदारों से मुलाकात होगी और सप्ताह का अंत उमंग में बीतेगा. वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा गुजरेगा. पत्नी के पक्ष से मन प्रफुल्लित रहेगा. किसी मांगलिक कार्य में शामिल होंगे. विवाह के इच्छुक लोगों को विवाह के प्रस्ताव मिलेंगे और चट-मंगनी पट ब्याह जैसी स्थिति हो सकती है. सप्ताह के अंत में भी यात्रा का योग है. आपको धूप से बचना है. शरीर दर्द, जननेंद्रियों में परेशानी और एलर्जी की समस्या परेशान कर सकती है. शिवजी को दही मिश्री चढ़ावें तो सौभाग्य में वृद्धि होगी.
वृश्चिकः
बुध और मंगल की दृष्टि के कारण सप्ताह की शरुआत अच्छी रहेगी. अचानक कोई अच्छी सूचना मिल सकती है जिससे मन प्रसन्न होगा. अधिकारी पक्ष का सहयोग मिलने से कार्यों में तेजी आएगी. लेकिन सप्ताह के मध्य में कुछ विघ्न आएंगे. जो लोग आपको लंबे समय से सहयोग का वादा कर रहे थे वे अचानक मुकर सकते हैं. सप्ताह के मध्य खासतौर से बुधवार, गुरूवार को विशेष रूप से धैर्य रखें. यदि कोई साझा व्यापार करते हैं तो उसमें निवेश से इस सप्ताह में बचें. आपके अत्यंत निकटजनों के साथ विवाद हो सकता है. लेन-देन में सतर्क रहें, धन के डूबने की आशंका है. व्यापारिक यात्रा हो सकती है. विद्यार्थियों को विशेष रूप से संघर्ष करना पड़ सकता है. पत्नी के साथ मामूली बातों को लेकर शुरू हुआ मनमुटाव बड़े झगड़े का रूप ले सकता है और बात बहुत आगे पहुंच सकती है. कोर्ट-कचहरी के मामलों से बचें. राजनीतिज्ञों के लिए समय बहुत अच्छा है. वाहन न चलाएं. बंधु-बांधवों का सहयोग मिलने से तनाव से कुछ राहत होगी. नकारात्मक सोच का त्याग करें इसके कारण आपको कष्ट हो रहा है. सप्ताह के मध्य में कर्ज लेने की प्रवृति बढ़ेगी जो आपके लिए लाभगायक नहीं रहेगी. सप्ताह के अंत आते-आते स्थितियों में सुधार होने लगेगा. प्रेम संबंधों में तनाव आ सकता है. सप्ताह के अंत में मातृ सुख की प्राप्ति होगी. विवाह आदि की बात बड़ी गंभीरता से चल सकती है. जमीन-जायदाद आदि की खरीद की इच्छा पैदा होगी और कुछ सफलता भी मिल सकती है. चोट-चपेट से विशेष रूप से बचें. सप्ताह के अंत में कोई नई योजना बनेगी या कुछ नया कार्य आरंभ करने की दिशा में बढ़ सकते हैं. हनुमानजी की आराधना करें.
धनुः
मंगल के अष्टम और शुक्र के सप्तम के कारण पहले से चली आ रही किसी समस्या से निजात मिलने की संभावना बनेगी को मन को सुकून होगा. पत्नी के सहयोग के कारण कोई बड़ी समस्या से आप बाहर निकल आएंगे. कोर्ट-कचहरी के किसी पुराने झंझट से मुक्ति का भी योग हो सकता है. व्यापारी कुछ नए प्रोजेक्ट या व्यापार के विस्तार की योजना बना सकते हैं जो सफल रहेगा. सप्ताह के अंत में व्यापार में लाभ का योग है लेकिन निवेश के लिए समय शुभ नहीं है. बुधवार और गुरूवार को निवेश से बचें. साझेदारी का व्यापार करते हैं तो मित्र के साथ विवाद की आशंका है इसलिए निवेश को टालें. शत्रु पक्ष से सतर्क रहें. किसी व्यापारिक यात्रा का योग है किंतु किसी भी हालत में अकेले यात्रा न करें. सप्ताह के मध्य में आप अस्वस्थ हो सकते हैं. एडमिशन आदि की उम्मीद लगाए छात्रों के लिए शुभ संकेत मिलेंगे. सप्ताह के अंत में घर में कोई आयोजन हो सकता है या कोई पार्टी वगैरह हो सकती है. प्रेम का प्रस्ताव मिल सकता है. विवाह के इच्छुक लोगों को विवाह के रिश्ते आएंगे. विवाहित लोगों के लिए दांपत्य जीवन मधुर रहेगा. मूत्र रोग या किडनी संबंधी कोई परेशानी आ सकती है. पिता के पक्ष से कोई लाभ होगा. राजनीतिज्ञों के लिए समय थोड़ा सावधान रहने का है. कोई जोखिम न लें. शिवजी को जल एवं बेलपत्र चढ़ावें.
शेष अगले पेज पर…
Mai bahut hi jyada pasand karta hu ye aap
Mujhe kuchh sujhaw chahiye apne future ke bare me
Prabhu sharnam