डॉ. नीरज त्रिवेदी जी द्वारा तैयार यह राशिफल चंद्रराशि आधारित है. अतः अपनी जन्मकुंडली की राशि के अनुसार ही राशिफल देखें. अपने नाम या जन्म के डेट के अनुसार नहीं. इस राशिफल को पांच लाख से अधिक लोग पढ़ते हैं. राशिफल के विषय में लोगों का उत्साह कितना है यह आप प्रभु शरणम् ऐप्प की रेटिंग करते समय लोगों के द्वारा दिए गए कमेंट से समझ सकते हैं. गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है.
डॉ नीरज त्रिवेदी जी का संक्षिप्त परिचयः
डॉ. नीरज त्रिवेदीजी ने ज्योतिषशास्त्र में आचार्य और फिर ज्योतिष में पीएचडी की शिक्षा प्रतिष्ठित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ग्रहण की है. ज्योतिषशास्त्र के अध्ययन के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की ख्याति अंतरराष्ट्रीय स्तर की है. वर्तमान में डॉ. त्रिवेदीजी राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान में स. प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
(चित्रः साभार इंटरनेट से लिया गया है)
धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp पर चाहिए तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam नाम से SAVE करें फिर SEND लिखकर हमें WhatsApp कर दें. जल्द ही आपको पोस्ट की सूचना WhatsApp से मिलने लगेगी. यदि नंबर सेव नहीं करेंगे तो तकनीकि कारणों से पोस्ट नहीं पहुँच सकेंगे.
अब जानिए साप्ताहिक राशिफल(31 जुलाई से 06 अगस्त, 2017)
मेष राशिः
यह सप्ताह आपके लिए मिले-जुले फलवाला रहेगा. राशि से सप्तम चंद्रमा एवं राशि पर चंद्रमा की पूर्ण दृष्टि होने से सप्ताह की शुरुआत अच्छी होगी. आपकी आय में वृद्धि होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. धन आगमन के स्रोत खुल सकते हैं. रुके हुए कार्यों में गति आएगी. सभी कार्य समय से पूरे होंगे तो आत्मबल बना रहेगा. आर्थिक पक्ष मजबूती होने से मन प्रसन्न रहेगा. लोगों का सहयोग, स्वजनों का सहयोग मिलेगा. काम को लेकर कुछ व्यस्तता-भागदौड़ रहेगी. आपकी योजनाएं सफल होंगी इसलिए योजना बनाकर सप्ताह के आरंभ में कार्य करें तो विशेष अच्छा रहेगा. सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी अच्छी रहेगी. मनोनुकूल कार्य होंगे. मन प्रसन्न रहेगा.
सप्ताह के मध्य में कुछ बाधा आ सकती है. कहीं से पैसा आते-आते रूक सकता है. अचानक कोई नया खर्च भी सकता है. इससे मन खिन्न रहेगा. अकारण वाद विवाद तनाव की आशंका है. सतर्क रहें अन्यथा लड़ाई-झगड़े की नौबत आ सकती है. इससे बचना होगा. आर्थिक पक्ष को लेकर मन चिंतित हो सकता है. लोगों से सहयोग की अपेक्षा न करें स्वयं मेहनत करें. परिश्रम से कार्य सफलता मिलेगी. कोई भी कार्य अपने नजदीकी लोगों से विचारकर करें. व्यापार कारोबार के लिए मध्यम समय रहेगा परंतु परिश्रम से लाभ अच्छा होगा. कारोबार में निवेश सावधानीपूर्वक करें, बहुत जरूरी न हो तो लेन-देन से बचें. विद्यार्थियों के लिए समय मध्यम रहेगा. अतिरिक्त परिश्रम करें तो सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए अनुकूल समय है, आर्थिक उन्नति होगी. प्रमोशन की बात भी चल सकती है.
[irp posts=”7119″ name=”ऐसे खिलाएं पान तो हर मनोकामना पूरी कर देंगे भगवान”]
सप्ताह के अंत में पुनः भाग्य साथ देगा. धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी. धर्मकार्य में शामिल होंगे, धार्मिक यात्राएं होंगी. रुके हुए कार्यों में गति आएगी. रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. घर-परिवार के सहयोग से मन प्रसन्न रहेगा. जीवनसाथी से संबंध अच्छे रहेंगे. जीवनसाथी का सहयोग मिलता रहेगा. प्रेम में मधुरता आएगी. यात्रा का भी योग है. सरदर्द, जोड़ों में दर्द, पेट की परेशानी और चोट-चपेट से बचना होगा. हनुमद् आराधना के साथ-साथ शिव पार्वतीजी का पूजन करें. ओम नमः शिवाय की एक माला रोज जप करें. शिव पंचाक्षर स्तोत्र का पाठ आपको करना चाहिए इससे लाभ होगा. बजरंग बाण का भी नियम से पाठ करें. प्रभु शरणम् ऐप्प का शिवमंत्र सेक्शन और हनुमान मंत्र सेक्शन देखें. वहां से पाठ कर सकते हैं. लिंक नीचे है.
हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है. Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
वृष राशिः
यह सप्ताह आपके लिए मिलेजुले प्रभाव वाला रहेगा. राशि से छठे चंद्रमा एवं राशि पर शनि की दृष्टि से सप्ताह की शुरुआत अच्छी होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. शत्रु परास्त तो होंगे लेकिन उनकी नजर आप पर लगातार बनी हुई है. प्रतिघात के मौके की तलाश में हैं. इसलिए गोपनीयता बरतते हुए कोई कार्य करें नहीं तो शत्रु नुकसान भी कर सकते हैं. घर परिवार में सुख शांति रहेगी. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी पर सतर्कता सावधानी जरुरी है. अपनी बातें अपने मन तक ही रखनी हैं नहीं तो नुकसान हो सकता है. आपका कोई भेद कोई राज खुल सकता है इसलिए सतर्क रहें. किसी अपरिचित के सामने उस विषय पर कुछ नहीं बोलना है जो गुप्त है.
सप्ताह के मध्य में आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. आय में वृद्धि का योग है. आय के नए अवसर बनते भी दिख सकते हैं. गुरुजनों और वरिष्ठजनों का सहयोग प्राप्त होगा. काम को लेकर व्यस्तता बढ़ेगी. छोटी-मोटी यात्रा होंगी. लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार कारोबार के लिए समय अनुकूल रहेगा. कारोबार में लाभ अच्छा समय रहेगा परंतु लेनदेन से बचें नहीं तो नुकसान हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए समय मध्यम रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम करें. नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए सावधानी से काम की जरूरत है. जल्दीबाजी में कोई कार्य न करें. संकट में आ सकते हैं. दफ्तर के काम को लेकर कोताही आपको महंगी साबित हो सकती है. रोजी-रोजगार के साथ खिलवाड़ करने की स्थिति अभी नहीं है, जरा सतर्क रहें.
[irp posts=”7090″ name=”भूत प्रेत सताएं तो 15 जबरदस्त उपाय जिनसे उन्हें भगाएं”]
सप्ताह के अंत में आय में कमी आएगी इससे मन खिन्न रहेगा. आता हुआ पैसा भी रूक सकता है. सावधानीपूर्वक कोई कार्य करें. मन चिंतित रहेगा. अचानक कोई भी कार्य करने से नुकसान हो सकता है, सावधानीपूर्वक निर्णय़ लें. अपनों का सहयोग न के बराबर मिलेगा, किसी से अपेक्षा ज्यादा न करें स्वयं मेहनत करें. झगड़े-फसाद की पूरी आशंका है वाद-विवाद तनाव से बचें. स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव होगा. यात्रा से बचने की कोशिश करें या कम से कम यात्रा करें. बहुत जरूरी हो तो किसी को साथ रखें यात्रा में. दांपत्य जीवन में उतार चढ़ाव हो सकता है, थोड़ा सावधानीपूर्वक बर्ताव रखें. पेट से संबंधित परेशानी, रक्तचाप, शुगर, हड्डी से संबंधित परेशानी हो सकती है. शिवजी को रोज जल चढ़ाएं. सोमवार को कच्चा दूध चढ़ाएं. रूद्राष्टकं का पाठ करें. रूद्राष्टकं अथवा द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्र या पंचाक्षरी स्तोत्र का पाठ करें. ये मंत्र प्रभु शरणम् ऐप्प के शिवमंत्र सेक्शन में मिल जाएंगे. लिंक नीचे है-
सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् धर्मप्रचार के लिए बना है, एकदम फ्री है.
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
मिथुन राशिः
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. राशि से पंचम चंद्रमा एवं शुक्र का गोचर होने से सप्ताह की शुरुआत अच्छी होगी. नए कार्य करने के अवसर प्राप्त होंगे. नए कार्य में भागीदारी होगी. आय में वृद्धि होगी, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. पुराना फंसा हुआ पैसा वापस मिलने की सूरत बन सकती है. थोड़ा प्रयास करें इसे पाने का. आपके कार्यों में गति आएगी. सभी का सहयोग प्राप्त होगा. नए-नए संपर्क बनेंगे. संपर्क क्षेत्र से लाभ होगा. आप लोगों से अपना काम निकाल पाने में सक्षम रहेंगे. आपकी कुशलता की प्रशंसा भी होगी.
सप्ताह का मध्य भी अनुकूल रहेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, धन आगमन के स्रोत खुलेंगे. शत्रु परास्त होंगे. कोर्ट-कचहरी से संबंधित कार्यों में सफलता मिलेगी. घर परिवार में सुख शांति रहेगी. यात्रा का भी योग दिख रहा है. कोई छोटी-मोटी यात्रा हो सकती है. किसी न किसी प्रकार से स्थान परिवर्तन तो होगा. व्यापार-कारोबार के लिए समय अनुकूल रहेगा. कारोबार में वृद्धि होगी, निवेश कर सकते हैं. सफलता के लिए विद्यार्थियों को अतिरिक्त मेहनत की आवश्यकता है. भाग्य का भरोसा छोड़ें परिश्रम करें तो सफलता भी मिलेगी. नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए अनुकूल समय है. प्रमोशन हो सकता है. आपके कार्यों की प्रशंसा होगी.
[irp posts=”7005″ name=”पूजा के नियम जिनकी अनदेखी की भूल तो आप नहीं कर रहे?”]
सप्ताह का अंत अनुकूल बितेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. अचानक धन लाभ हो सकता है. जीवनसाथी के सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे, जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. संपर्क क्षेत्र बढ़ेगा, राजनीतिज्ञों से संपर्क बढ़ेगा जिसका लाभ भी मिलेगा. यात्रा का योग बन रहा है. आपको सुझाव के लिए लोगों के प्रति अच्छी भावना रखें, किसी को हीन न मानें. मन चिंतित न करें. आनंद में रहने का प्रयास करें. दांपत्य जीवन मिलाजुला रहेगा. प्रेम संबंधों में मिठास बढ़ाने की आपको कोशिश करनी होगी. बातचीत का ध्यान रखें, मधुर बोलें. पेट में परेशानी, सर दर्द, जोड़ों में, घुटनों में दर्द, पूरे शरीर में दर्द से भी परेशानी रहेगी. गणपति स्तोत्र या गणपत्य अथर्वशीर्षम् का जप आपके लिए बहुत लाभकारी होगा. इसके साथ-साथ ओम नमः शिवाय की एक माला का जप भी रोज करें. गणपति मंत्र प्रभु शरणम् ऐप्प के गणपति सेक्शन में देखें. लिंक नीचे है.
करीब पांच लाख लोग अपनी नित्यपूजा प्रभु शरणम् ऐप्प की सहायता से करते हैं. आप भी जुड़कर लाभ लें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है तो फिर क्यों चूक रहे हैं.
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
[irp posts=”6682″ name=”इन संकेतों से जानें आसपास भूत प्रेत आत्मा का वास तो नहीं”]
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.