January 28, 2026

अमावस्या के छोटे-छोटे उपाय से किस्मत चमकाएं

कजरी तीज को शिव-पार्वती पूजन

अमावस्या पर आजमाए जाने वाले कुछ टोटके या प्रयोग हैं जिनका लाभ जरूर होता है.  धन प्राप्ति, पितृदोष शांति, व्यापार की परेशानी, जीवन के कष्टों का अंत, नौकरी में आने वाली बाधा आदि मिटाने के लिए अमावस्या को ये प्रयोग करने चाहिए. इनका लाभ होता है.

अमावस्या को करें शिवजी का पूजन

धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]

प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना  WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर  9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से SAVE कर लें. फिर SEND लिखकर हमें इसी पर WhatsApp कर दें. जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना  WhatsApp से मिलने लगेगी. यदि नंबर सेव नहीं करेंगे तो तकनीकि कारणों से पोस्ट नहीं पहुँच सकेंगे.

 

अमावस्या को धन प्राप्ति का टोटकाः 

तमाम प्रयायों के बाद भी आपको धन की प्राप्ति नहीं हो पा रही है तो आप अमावस्या को नारियल का एक प्रयोग आजमा सकते हैं. अमावस की रात एक पानी वाला नारियल,सूखा नहीं, लें. नारियल गोले के पांच बराबर टुकड़े कर लीजिये. इन टुकड़ों को शिवजी की प्रतिमा, तस्वीर के सामने शाम के समय रख दें फिर शिवजी को अपने सारे संकट बताएं. धन की बाधा से आपके क्या काम रूक रहे हैं सब हाल उन्हें कहें.

ध्यान रहे यदि किसी अन्य का धन हड़पने या अन्य के प्रति द्वेष के भाव से यह प्रयोग बिल्कुल न करें. अपनी परेशानी और भगवान से सहायता की याचना करनी है, शुद्ध भाव से. रात के समय इन नारियल को खिड़की पर रख दें. सुबह उठते ही नारियल के टुकड़ों को घर से दूर कहीं रख आयें. धीरे-धीरे धन संबंधी लाभ मिलने लगेगा.

अमावस्या की रात नदी के बहते पानी पांच लाल फूल और पांच जलते हुए दीपक रखने चाहिए. इससे धनलाभ होता है.

अमावस्या की रात मंदिर बंद होने से पहले या घर के मंदिर में पट बंद करने से पहले एक घी का दीपक जलाएं. इससे धनलाभ मिलेगा.

See also  बिगड़े काम बनाएंगे, धन बरसाएंगे ये पैसे के टोटके

जीवन की परेशानियां मिटाने को करें अमावस्या को यह टोटकाः

परेशानियों से राहत का एक और टोटका है जो किसी भी अमावस्या को किया जाता है. महीने की शुरुआत में आप एक लाल धागा अपने गले में पहन लें. इसमें कोई ताबीज की जरूरत नहीं, बस एक लाल धागा हो. धागे को पूरे महीने भर गले में धारण किए रखें. अमावस्या की रात कहीं सुनसान में एक गड्ढा खोदकर उसे दबा दें. इससे आपकी परेशानियां धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी. यदि पहले महीने में लाभ दिखे तो फिर इसे हर माह करें.

किसी कुएं में अगर आप हर अमावस्या को एक चम्मच दूध डालते रहते हैं तो इससे आपके जीवन में सभी दुःख खत्म होने लगते हैं.

सोमवती अमावस्या को घर के मंदिर में अथवा ईशान कोण में गाय के घी का एक दीपक संध्याकाल में अवश्य जलाएं. लाल रंग के धागे की बाती बनाएं और संभव हो तो घी में थोड़ा केसर डाल दें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन आगमन होता है.

किसी नदी तालाब पर जाकर मछलियों को शक्कर मिश्रित आटे की गोलियां खिलाएं. इससे घर में पैसे का आगमन शुरू होता है.

See also  घर-परिवार में खुशियां लाते हैं ये 12 छोटे-छोटे टोटके

शत्रुबाधा शांति का टोटकाः

अमावस्या की रात यदि काले कुत्ते को तेल चुपड़ी रोटी खिलाई जाए और कुत्ता उसी समय यह रोटी खा लेता है. तो इससे आपके सभी शत्रुओं का भाव परिवर्तित होना शुरू हो जाएगा. वे आपके प्रति द्वेष और आपको परेशान करने का भाव छोड़ देंगे. उसके बाद आप भी उन शत्रुओं को भूलते जाएं, उन्हें छेड़ें नहीं.

बरोजगारी दूर करने के टोटकेः

आप अगर लंबे समय से बेरोजगार हैं. रोजगार में बाधा आ रही है तो अमावस्या की रात को एक छोटा सा उपाय करके देखिए. एक नींबू को सुबह घर के मंदिर में साफ करके रख दें. शाम को इसे अपने सर से सात बार उतारकर, चार बराबर भागों में काट लें. रात के समय चौराहे पर जाकर, चारों दिशाओं में इसको फ़ेंक दें. इससे रोजगार में आने वाली बाधा दूर होने लगेगी. यह उपाय भी चुपचाप करना चाहिए.

अमावस्या के दिन मछलियों को आटे की गोलियां जरूर खिलायें. इससे कई तरह के कष्ट खत्म होने लगेंगे.

See also  नौकरी पाने के सरल उपाय

कालसर्प दोष दूर करने का उपायः

जिन्हें कालसर्प दोष बहुत सता रहा है उनके लिए अमावस्या बहुत लाभकारी है. सुबह स्नान के पश्चात चांदी से बने नाग नागिन की पूजा करें. सफेद फूल के साथ इन्हें बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. इससे कालसर्प योग का दोष दूर होता है.

अमावस्या की रात उस व्यक्ति के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है, जिसे कालसर्प दोष है. घर में योग्य पुरोहित से अपने लिए या परिवार के लिए हवन करवाएं. शिवजी की पूजा करें.

See also  शीघ्र विवाह के लिए नौ सटीक तांत्रिक प्रयोग

पितृदोष शांति के लिए अमावस्या को किए जाने वाले उपायः

अमावस्या पितरों का दिन माना गया है. इस दिन घर के पितृगण का तर्पण करना चाहिए. घर में पूर्ण शुद्धि से बनाए भोजन का भोग उन्हें भेंट करना चाहिए. इससे पितर तृप्त होते हैं तथा आशीष देते हैं. यदि पितरों का आशीर्वाद नहीं मिल रहा है तो सारी पूजा-पाठ के बावजूद आपको अपेक्षित लाभ नहीं हो सकता. इसलिए पितरों की तृप्ति आवश्यक कही गई हैं.

यदि पितर संतुष्ट एवं प्रसन्न हैं तो जीवन के सभी संकट दूर होते हैं. घर-परिवार में सुख शांति प्राप्त होती है. पितरों के निमित्त तर्पण के साथ ही साथ कुछ भोजन एवं अन्न निकाल देना चाहिए. यह भोजन पशुओं जैसे गाय, कौए, कुत्ते,जलचर जैसे मछली आदि को खिला दें. किसी दरिद्र को अन्न या भोजन भी दान कर सकते हैं. आपके सेवाभाव से पितरों को तृप्ति मिलती हैं. जब वे देखते हैं कि उनकी संतानें दयावान हैं, सभी जीवों पर दयालु हैं तो उनका मन प्रसन्न होता है.

सोमवती अमावस्या को पीपल के वृक्ष की पूजा करें. पेड़ को जनेऊ एवं अन्य पूजन सामग्री अर्पित करें. इसके बाद भगवान विष्णु के मंत्र ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें. पीपल की सात परिक्रमा करें.

अमावस्या के दिन स्टील के लोटे में गाय का दूध, काले और सफेद तिल और थोड़ा जल मिला लें. इसे पीपल की जड़ में जल अर्पित करें.

सोमवती अमावस्या के दिन अपने पूर्वजों के नाम पर गरीबों, गाय, मछलियों आदि को भोजन, चारा आदि दें.

See also  भूत प्रेत सताएं तो 15 जबरदस्त उपाय जिनसे उन्हें भगाएं

सर्वबाधा निवारण के उपायः

सोमवती अमावस्या या किसी भी अमावस्या को भूखे लोगों को भोजन कराने का बड़ा महत्व कहा गया है. अमावस्या को अन्नदान यज्ञ के फल के जैसा होता है. कम से कम एक दरिद्र, भिखारी अथवा गाय को सामर्थ्यअनुसार तृप्तिभर भोजन कराएं. चारा खिलाएं.

सोमवती अमावस्या पर दान का अनंत फल है. इस दिन गरीबों, दरिद्रों, जरूरतमंदों या सामने हाथ फैला देने वालों को कुछ न कुछ दान अवश्य करना चाहिए. इससे कुंडली में जो ग्रह खराब फल दे रहे होते हैं वे शांत होते हैं.

सोमवती अमावस्या पर शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल एवं बेलपत्र चढ़ाएं. शिवलिंग के पास बैठकर ओम नमः शिवाय की एक माला अवश्य जप करें. इससे कालसर्प योग का दोष भी खत्म हो जाता है.

अमावस्या की शाम को पीपल अथवा बरगद के पेड़ की पूजा करें उसके नीचे देसी घी का दीपक जलाएं.

See also  सोमवती अमावस्या पूजा विधि, व्रत कथा, सरल उपाय

आपको यह पोस्ट कैसी लगी, अपने विचार लिखिएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प में ऐसे उपयोगी पोस्ट बहुत मिल जाएंगे. छोटा सा ऐप्प है. करीब पांच लाख लोग उसका प्रयोग करके प्रसन्न हैं. आप भी ट्राई करके देखिए. अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा.

हिंदू धर्म से जुड़ी शास्त्र आधारित ज्ञान के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है. तकनीक के प्रयोग से सनातन धर्म के अनमोल ज्ञान को प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से इसे बनाया गया है. आप इसका लाभ लें. स्वयं भी जुड़े और सभी को जुड़ने के लिए प्रेरित करें. धर्म का प्रचार सबसे बड़ा धर्मकार्य है
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से SAVE कर लें। फिर SEND लिखकर हमें उस नंबर पर WhatsApp कर दें. जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना WhatsApp से मिलने लगेगी. यदि नंबर सेव नहीं करेंगे तो तकनीकि कारणों से पोस्ट नहीं पहुँच सकेंगे.

See also  बच्चे, मकान, दुकान, हर तरह की नजर से बचने के सरल उपाय

धार्मिक अभियान प्रभु शरणम् के बारे में दो शब्दः 

सनातन धर्म के गूढ़ रहस्य, हिंदूग्रथों की महिमा कथाओं ,उन कथाओं के पीछे के ज्ञान-विज्ञान से हर हिंदू को परिचित कराने के लिए प्रभु शरणम् मिशन कृतसंकल्प है. देव डराते नहीं. धर्म डरने की चीज नहीं हृदय से ग्रहण करने के लिए है. तकनीक से सहारे सनातन धर्म के ज्ञान के देश-विदेश के हर कोने में प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से प्रभु शरणम् मिशन की शुरुआत की गई थी. इससे देश-दुनिया के कई लाख लोग जुड़े और लाभ उठा रहे हैं. आप स्वयं परखकर देखें. आइए साथ-साथ चलें; प्रभु शरणम्!

See also  लाल मिर्च के अचूक टोटके, हर लेंगे आपके अनेक संकट

इस लाइऩ के नीचे फेसबुक पेज का लिंक है. इसे लाइक कर लें ताकि आपको पोस्ट मिलती रहे. धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-

हम ऐसी कहानियां देते रहते हैं. Facebook Page Like करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा: Please Like Prabhu Sharnam Facebook Page

धार्मिक चर्चा करने व भाग लेने के लिए कृपया प्रभु शरणम् Facebook Group Join करिए: Please Join Prabhu Sharnam Facebook Group