[sc:fb]

मारण यानी मृत्यु के प्रयोग से बचाव का टोटकाः

किसी की अकाल मृत्यु के लिए एक प्रकार की विशेष अभिचार या तांत्रिक क्रिया की जाती है जिसे मारण कहते हैं. मारण के विषय में सभी तंत्रशास्त्रों में वर्णन आता है. आपने दुर्गासप्तशती पढ़ा हो तो उसके कवच को भी मारण से बचाव का मार्ग बताया गया है.

यदि आपको ऐसा लग रहा हो कि किसी ने आपकी मृत्यु के लिए आपके उपर मारण प्रयोग या अभिचार करवाया है तो उसके लिए पपीते और कच्चे दूध का टोटका आजमा सकते हैं. यह लाभकारी होता है.

पपीते के 21 बीज लेकर शिव मंदिर जाएं. शिवलिंग पर कच्चा दूध (थैली वाला नहीं) चढ़ाकर धूप बत्ती दिखाएं.

[irp posts=”6210″ name=”दूसरों की ये वस्तुएं आपको चुपके से दरिद्र बनाती हैं”]

फिर शिवलिंग के निकट बैठकर पपीते के बीज अपने सामने रखें. अपना नाम, पिता या पति का नाम और गोत्र बताते हुए भगवान् शिव से अपनी रक्षा की गुहार करें. फिर एक माला महामृत्युंजय मंत्र की ध्यान से जपें.

इसके बाद पपीते के इन बीजों को तांबे के ताबीज में भरकर गले में धारण कर लें. इससे मारण प्रयोग से मुक्ति मिलती है. जिसने आप पर मारण का प्रयोग किया होगा वह परेशान होने लगेगा.

लाखों लोगों की पसंद सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् को एक बार देखें जरूर.बिल्कुल फ्री है. नीचे क्लिक करके डाउनलोड कर लें..

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

शत्रु अनावश्यक सताए तो कौन से टोटके आजमाएं. अगले पेज पर जानें.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here