[sc:fb]
संत बोले- विवेक के जागृत होने पर व्यक्ति को अपनी भूल का अहसास होने लगता है. मन शांत होने के बाद स्थिरता आती है, फिर दिव्य आनंद की अनुभूति होती है. यही अनुभूति स्वर्ग है. आत्मनियंत्रण से हमारा विवेक जाग्रत होता है. विवेक हमारे शरीर में एक ऐसा पहरेदार है जो हमें अनुचित करने से रोकता है.
यदि हम विवेक की बात समझ लेते हैं तो जीवन में शांति और सुख प्राप्त होते हैं. स्वर्ग यही है. परंतु जैसे ही हम विवेक के संकेतों की अनदेखी शुरू करते हैं, निस्संदेह कई क्षणिक आनंद तो प्राप्त होते हैं किंतु वे आनंद अस्थाई हैं. वे जल्द ही दुखों का कारण बनते हैं. यही नरक है.
[irp posts=”6682″ name=”इन संकेतों से जानें आसपास भूत प्रेत आत्मा का वास तो नहीं”]
तभी तो संत ने कहा, स्वर्ग और नरक के बीच की छलांग इतनी ही छोटी है. स्वर्ग से नर्क की ओर छलांग बहुत आसान है. लेकिन नर्क के फेर से निकलकर स्वर्ग के लिए वापस राह बनाना उतना ही कठिन. इसलिए हमारा कदम सोच-समझकर बढ़ना चाहिए.
निर्णय बहुत सजगता से होने चाहिए. आक्रोश आना स्वाभाविक है बस अपने अंदर एक गुण विकसित कर लीजिए. आक्रोश के बीच विवेक को जागृत करने के 30 सेंकेड की आदत. वे 30 सेकेंड ही आपके जीवन का मार्ग तय कर देते हैं.
आपने देखा होगा लोग बहुत क्रोध में होते हैं तो बीच में एक हल्का सा विराम लेते हैं. ऊं का उच्चारण करते हैं या अपने आराध्य का नाम लेते हैं. यह 30 सेकेंड आपको बड़ी शर्मिंदगी और समस्याओं से बचा देता है.
[irp posts=”6604″ name=”आप पर तंत्र प्रयोग या तांत्रिक क्रिया तो नहीं हुई?”]
आशा है आपको यह कथा संदेशपूर्ण लगी होगी. मैं आपके साथ ऐसी संदेशपूर्ण कथाएं लाता रहूंगा.
आप प्रभु शरणम् से सीधे क्यों नहीं जुड़ जाते? वहां तो ऐसी कथाओं का भंडार है. जुड़ना बहुत आसान है. नीचे प्रभु शरणं का लिंक है. उसे क्लिक करिए और प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लीजिए.
संकलनः राजन प्रकाश
वेद-पुराण-ज्योतिष-रामायण-हिंदू व्रत कैलेंडेर-सभी व्रतों की कथाएं-व्रतों की विधियां-रामशलाका प्रश्नावली-राशिफल-कुंडली-मंत्रों का संसार. क्या नहीं है यहां! सब फ्री भी है. एक बार देखें जरूर…
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से save कर लें। फिर SEND लिखकर हमें उस नंबर पर whatsapp कर दें.
जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना whatsapp से मिलने लगेगी। इस लाइऩ के नीचे फेसबुकपेज का लिंक है. इसे लाइक कर लें ताकि आपको पोस्ट मिलती रहे.
[sc:fb]