October 8, 2025

सुतीक्ष्ण की गुरूदक्षिणा पूरी करने स्वयं उन तक आ पहुंचे श्रीराम

sita ram hanuman
यह कथा प्रभु शरणम् ऐप्प में पब्लिश हो चूका है. व्रत त्योहारों से सम्बंधित जानकारी एवं कथाओं के अपडेट के लिए प्रभु शरणम् ऐप्प डाउनलोड करें.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

सुतीक्ष्ण महर्षि अगस्त्य के शिष्य थे. गुरु-आश्रम में रहकर अध्ययन करते थे. अध्ययन समाप्त होने पर एक दिन गुरूजी ने कहा- तुम्हारा अध्ययन समाप्त हुआ, अब तुम विदा हो सकते हो.

सुतीक्ष्ण ने कहा- गुरुदेव! मैं गुरुदक्षिणा के रूप में क्या दूं जो आपको प्रिय हो. आप मेरे लिए कुछ आज्ञा करें.

अगस्त्य ने कहा- तुमने मेरी बहुत सेवा की है. तुम्हारे जैसा श्रेष्ठ गुरुभक्त शिष्य मिलना भी एक बड़ी बात है. सेवा से बढकर कोई भी गुरुदक्षिणा नहीं, अत: जाओ, सुखपूर्वक रहो.

सुतीक्ष्ण ने आग्रहपूर्वक कहा- गुरुदेव! बिना गुरुदक्षिणा दिए शिष्य की विद्या फलीभूत नहीं होती. सेवा तो मेरा धर्म ही है. आप किसी अत्यंत प्रिय वस्तु के लिए आज्ञा अवश्य करें.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: