हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]
पुनि परिहरे सुखानेउ परना। उमहि नामु तब भयउ अपरना॥
देखि उमहि तप खीन सरीरा। ब्रह्मगिरा भै गगन गभीरा॥4॥
फिर सूखे पर्ण खाने भी छोड़ दिए. तभी पार्वती का नाम ‘अपर्णा’ हुआ. तप से उमा का शरीर क्षीण देखकर आकाश से गंभीर ब्रह्मवाणी हुई.
दोहा
भयउ मनोरथ सुफल तव सुनु गिरिराजकुमारि।
परिहरु दुसह कलेस सब अब मिलिहहिं त्रिपुरारि॥74॥
हे पर्वतराज की कुमारी! सुनो, तुम्हारा मनोरथ सफल हुआ. तुम अब सारे असह्य और कठिन तपस्या को त्याग दो. अब तुझे शिवजी मिलेंगे.
चौपाईः
अस तपु काहुँ न कीन्ह भवानी। भए अनेक धीर मुनि ग्यानी॥
अब उर धरहु ब्रह्म बर बानी। सत्य सदा संतत सुचि जानी॥1॥
हे भवानी! धीर, मुनि और ज्ञानी बहुत हुए हैं पर ऐसा कठोर तप किसी ने नहीं किया. अब तुम इस श्रेष्ठ ब्रह्मा की वाणी को सदा सत्य और निरंतर पवित्र जानकर अपने हृदय में धारण करो.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
Jai Gauri Shankar