हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]

गर्दन
यदि किसी व्यक्ति की गर्दन बांयी तरफ से फड़कती हो तो धन हानि होने की आशंका तथा गर्दन दांयी तरफ से फडके तो स्वर्ण आभूषणों की प्राप्ति होती है।

जब किसी व्यक्ति का दाहिना कंधा फड़फड़ाहट करता है तो उसे धन संपदा मिलती है, भाई से मिलन होता है तथा बांया कंधा फड़फड़ाता है तो व्यक्ति बीमार पड़ता है और नाना प्रकार की चिंता सताती है।

  • सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् से जुड़ना चाहेंगे, एकदम फ्री है.

    Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें

बाजू
बाजू फड़फड़ाती है तो धन और यश की प्राप्ति होती है तथा बांई ओर की बांह फड़फड़ाए तो नष्ट अथवा खोई हुई वस्तु की प्राप्ति हो जाती है।

हाथ
किसी व्यक्ति के दाहिने हाथ का अंगूठा फड़फड़ाये तो उसकी अभिलाषा-पूर्ति में विलम्ब होता है और हाथ की अंगुलियां फड़फड़ायें तो अभिलाषा की पूर्ति के साथ-साथ किसी मित्र से मिलन होता है।

किसी व्यक्ति के दाहिने हाथ की कोहनी फड़फड़ाती है तो किसी से झगडा़ तो होता है परन्तु विजय उसे ही मिलती है और बायें हाथ की कोहनी फड़फड़ायें तो धन की प्राप्ति होती है।

[irp]

किसी व्यक्ति के हाथ की हथेली में फड़फड़ाहट हो तो ये शुभ शकुन है। उसे आने वाले समय में शुभ संपदा की प्राप्ति होती है।

हथेली के किसी कोने में फडफ़डा़हट हो तो निकट भविष्य में व्यक्ति किसी विपदा में फंस जाता है।

बायें हाथ की हथेली में फड़फड़ाहट हो और वह व्यक्ति रोगी हो तो उसे शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ हो जाता है।

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here