छाया दानः
शनिवार को एक कांसे की कटोरी, कांसे की न हो तो दूसरी भी चल सकती है उसमें तिल का तेल भर कर उसमें एक सिक्क भी रख ले और अपना चेहरा देखें।
फिर उस तेल को डाकोत (जो शनि का दान लेते हैं) या किसी को भी दान कर दें।
[irp posts=”6515″ name=”सपने में सांप, खुश हो जाएंगे आप”]
साथ ही एक काले कपड़े में काले उड़द, सवा किलो अनाज, दो लड्डू, फल, थोड़ा कोयला और लोहे की कील और कुछ दक्षिणा रखकर उसे भी डाकोत को दे दें। ये उपाय किसी शनिवार को भी कर सकते हैं।
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.