धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
यदि आप यात्रा के लिए घर से बस निकलने ही वाले हैं या घर से निकले ही हैं और कोई अपशकुन दिख जाए तो उसका परिहार अवश्य करने के बाद ही यात्रा जारी रखनी चाहिए. कुछ अपशकुनों के लिए शकुनशास्त्र यात्रा टाल देने तक की बात कहता है. परंतु कई बार ऐसा संभव नहीं होता कि यात्रा टाली जाए. ऐसे में कुछ उपाय भी शकुनशास्त्र कहता है.
[irp posts=”6682″ name=”इन संकेतों से जानें आसपास भूत प्रेत आत्मा का वास तो नहीं”]
एक आवश्यक बात कि यदि आपने घर से निकलने के बाद 100 कदम की यात्रा कर ली हो और उसके बाद अपशकुन के लक्षण दिखते हों तो ज्यादा परेशान होने की बात नहीं. बस आप मन में अपने इष्टदेव का स्मरण करके यात्रा जारी रखें.
[irp posts=”7090″ name=”भूत प्रेत सताएं तो 15 जबरदस्त उपाय जिनसे उन्हें भगाएं”]
अपशकुन परिहार कैसे करें-
- यदि यात्रा आवश्यक ही है, इसे टाला नहीं जा सकता तो कुछ पल के लिए घर में ठहरें और आराम की मुद्रा में बैठ जाएं.
- इसके बाद थोड़ा सा जल ग्रहण करें. यदि जल के साथ मिश्री या देवता का चढ़ा प्रसाद ले लें तो अतिउत्तम.
- अपने कुलदेवता और आराध्य का स्मरण कर लें, उन्हें प्रणाम करके यात्रा शुरू कर सकते हैं.
- घर के बड़ेजनों के पुनः पांव छूएं और वे आपको मंगलमय यात्रा का आशीर्वाद दें तो सारे अपशकुन दूर हो जाते हैं.
- यदि आपने दीक्षा ले रखी है तो गुरूमंत्र का मन में कुछ जप कर लें और गुरू से अनुमति-आशीर्वाद लेकर यात्रा पर निकलें.
- जब ऐसे अपशकुन दिखें जिनके लिए यात्रा रोकने को कहा गया है पर रूक नहीं सकते तो, अपने आराध्य, गुरू और परिवार के वरिष्ठजनों से प्रार्थना कर लेनी चाहिए कि यात्रा आवश्यक है. इसमें आने वाले विघ्ऩों का आप नाश करें.
- यात्रा के बीच में जहां भी आपको लगे कि संकेत अच्छे नहीं लग रहे तो वहां ऊँ गं गणपत्यै नमः का मन में यथासंभव स्मरण करें. विघ्नहर्ता सारे विघ्न हर लेंगे.
- यदि किसी अपशकुन को सोचकर मन में भय हो रहा है तो आप हनुमानजी का स्मरण करें. ऊँ हं हनुमते नमः का यथासंभव मन में जप करते रहें. हनुमानजी संकटमोचक हैं.
- देवताओं का स्मरण करने के बाद आप कहें कि यात्रा के अपशकुनों के साथ आपके शरण में आ गया हूं. शरणागत की यात्रा निर्विघ्न करें. इसके बाद आप निश्चिंत होकर यात्रा करें. ईश्वर कल्याण करेंगे.
[irp posts=”5555″ name=”पीपल की विधिवत पूजा करें तो दूना लाभ, असावधानी से हो जाएंगे बर्बाद”]
प्रस्तुतिः
डॉ. नीरज त्रिवेदी,
स. प्रोफेसर ज्योतिषशास्त्र, राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान
ज्योतिषाचार्य एवं ज्योतिशास्त्र में पीएचडी (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, काशी)
आपको यह पोस्ट कैसी लगी, अपने विचार लिखिएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प में ऐसे उपयोगी पोस्ट बहुत मिल जाएंगे. छोटा सा ऐप्प है. करीब पांच लाख लोग उसका प्रयोग करके प्रसन्न हैं. आप भी ट्राई करके देखिए. अच्छा न लगे तो डिलीट कर दीजिएगा.
हिंदू धर्म से जुड़ी शास्त्र आधारित ज्ञान के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है. तकनीक के प्रयोग से सनातन धर्म के अनमोल ज्ञान को प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से इसे बनाया गया है. आप इसका लाभ लें. स्वयं भी जुड़े और सभी को जुड़ने के लिए प्रेरित करें. धर्म का प्रचार सबसे बड़ा धर्मकार्य है
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से SAVE कर लें। फिर SEND लिखकर हमें उस नंबर पर WhatsApp कर दें. जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना WhatsApp से मिलने लगेगी. यदि नंबर सेव नहीं करेंगे तो तकनीकि कारणों से पोस्ट नहीं पहुँच सकेंगे.
[irp posts=”6670″ name=”ऐसे उतारें नजर, नजर दोष से बचाते हैं ये सरल उपाय”]
धार्मिक अभियान प्रभु शरणम् के बारे में दो शब्दः
सनातन धर्म के गूढ़ रहस्य, हिंदूग्रथों की महिमा कथाओं, उन कथाओं के पीछे के ज्ञान-विज्ञान से हर हिंदू को परिचित कराने के लिए प्रभु शरणम् मिशन कृतसंकल्प है. देव डराते नहीं. धर्म डरने की चीज नहीं हृदय से ग्रहण करने के लिए है. तकनीक से सहारे सनातन धर्म के ज्ञान के देश-विदेश के हर कोने में प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से प्रभु शरणम् मिशन की शुरुआत की गई थी. इससे देश-दुनिया के कई लाख लोग जुड़े और लाभ उठा रहे हैं. आप स्वयं परखकर देखें. आइए साथ-साथ चलें; प्रभु शरणम्!
[irp posts=”6556″ name=”लाल मिर्च के अचूक टोटके, हर लेंगे आपके अनेक संकट”]
इस लाइऩ के नीचे फेसबुक पेज का लिंक है. इसे लाइक कर लें ताकि आपको पोस्ट मिलती रहे. धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
हम ऐसी कहानियां देते रहते हैं. Facebook Page Like करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा: Please Like Prabhu Sharnam Facebook Page
धार्मिक चर्चा करने व भाग लेने के लिए कृपया प्रभु शरणम् Facebook Group Join करिए: Please Join Prabhu Sharnam Facebook Group
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ त