धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
कुत्ता:
कुत्ता रुद्रावतार श्री बटुकभैरव का वाहन एवं शनि का प्रतीक माना जाता है. विभिन्न प्रकार की परालौकिक शक्तियों इसमें पाई जाती हैं. विपत्तियों की पूर्व सूचना देता है. कहते हैं कुत्ते को भोजन कराने से अपमृत्यु जैसा कष्ट भी टलता है.
कुत्ता पालने से लक्ष्मी आती है और कुत्ता घर के रोगी सदस्य की बीमारी अपने ऊपर ले लेता है.
यदि संतान की प्राप्ति नहीं हो रही हो तो काले कुत्ते को पालने से संतान की प्राप्ति की संभावना बढ़ती है.
[irp posts=”6822″ name=”कोर्ट कचहरी के झूठे मुकदमे से बचने के 11 विशेष उपाय”]
ज्योतिष में कुत्ते को केतु का प्रतीक भी माना जाता है. कुत्ता पालने या कुत्ते की सेवा करने से शनि के अलावा केतु का अशुभ प्रभाव भी समाप्त होता है. पितृपक्ष में कुत्तों को मीठी रोटी खिलानी चाहिए.
यदि शत्रु बार-बार भयभीत करता हो तो कुत्ते को प्रतिदिन भोजन देने से शत्रुभय का नाश होता है.
हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है. Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
किस्मत के बंद ताले कैसे खोलता है तोता. क्या तोता पालना चाहिए, कैसे पालना चाहिए. तोता कब शुभ और कब है अशुभ. तोते से जुड़े सारे ज्योतिषीय विधान, अगले पेज पर…
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
अति सुदर वचन। धनयवाद।