धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-

[sc:fb]

 

मछली तथा कछुए:

मछली और कछुए नारायण के प्रतीक स्वरूप हैं. नारायण ने मत्स्य एवं कच्छप अवतार लिए हैं. दोनों जलवासी हैं और नारायण भी जल में निवास करते हैं. कछुए या मछली को चारा देने से नारायण प्रसन्न होते हैं. इससे राहु-केतु जैसे क्रूर ग्रहों की शांत होती है और ये शुभफल देते हैं.

यदि किसी की राहु की महादशा शुरू हुई हो तो उस व्यक्ति को आटा का तुलादान करना चाहिए. आटा गूंथकर मछली या कछुओं को खिलाना शुरू कर देना चाहिए. इन उपायों से राहु की महादशा से शांति मिलती हैं और राहु के क्रूर फलों का नाश होता है.

तुलादान का अर्थ हुआ व्यक्ति का तराजू के एक पलड़े में बैठे और दूसरे पलड़े में आटा रखा जाए. उस वजन के आंटे की कीमत दुकानदार को दे दें और फिरे उसे दान कर दें. वैसे लोग आजकल अपने वजन के बराबर आटा खरीद लेते हैं और दान कर देते हैं. शास्त्र इसे उचित नहीं मानते. तुला के एक पलड़े में बैठना जरूरी है.

[irp posts=”6682″ name=”इन संकेतों से जानें आसपास भूत प्रेत आत्मा का वास तो नहीं”]

ड्राइंगरूम या पूजाघर के उत्तर एवं वायव्य कोण में धातु या क्रिस्टल का कछुए रखने से धन-धान्य और समृद्धि आती है. कछुए नारायण का प्रतिनिधि है इसलिए वहां लक्ष्मी का प्रवेश होता है. ध्यान रहे कछुए का मुख घर के अंदर की ओर होना चाहिए न कि बाहर की ओर.

घर के वायव्य कोण या पूजास्थान में कांच के किसी पात्र में गंगाजल भरकर उसमें 2, 7, चांदी की 2, 7 या 12 मछलियां, मुक्ता सच्चा मोती डालकर रखें तो व्यक्ति को धन समृद्धि की प्राप्ति होगी. खासकर जिनके जन्मलग्न में चंद्रमा नीच राशि में स्थित होता है उनके लिए तो यह प्रयोग आश्चर्यजनक लाभ देता है. वृश्चिक राशि वालों को तो यह प्रयोग करके देखना ही चाहिए.

करीब पांच लाख लोग अपनी नित्यपूजा प्रभु शरणम् ऐप्प की सहायता से करते हैं. आप भी जुड़कर लाभ लें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है तो फिर क्यों चूक रहे हैं.
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

अगले पेज पर जानें कई क्रूर ग्रहों के कोप से राहत दिलाने वाले कुत्ते से जुडे़ प्रयोग…

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here