धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
गाय:
शास्त्रों में गौ को जननी और पृथ्वी का स्वरूप माना गया है. समस्त कोटि के देवताओं का वास गौ के किसी न किसी अंग में कहा गया है. गाय की सेवा से समस्त देवता प्रसन्न होते हैं. ज्योतिष की बात करें तो बृहस्पति देवगुरू हैं. इसलिए गाय की सेवा से सभी देवताओं के गुरू बृहस्पति प्रसन्न होते हैं. धन, सम्मान, विवाह आदि के कारक हैं बृहस्पति. प्रतिदिन सुबह उठने के बाद गो को प्रणाम करने, उनके शरीर पर हाथ फेरने और सेवा करने से बृहस्पति तत्काल शुभफल देना आरंभ कर देते हैं.
गाय को हरा चारा खिलाने से बुध की कृपा मिलनी शुरू हो जाती है. विद्या, कला आदि के क्षेत्र में सफलता के लिए बुध की कृपा आवश्यक है.
[irp posts=”7005″ name=”पूजा के नियम जिनकी अनदेखी की भूल तो आप नहीं कर रहे?”]
यदि गाय कहीं से घूमती आपके दरवाजे पर आ जाए तो समझिए घर में लक्ष्मी आने से पहले आपके घर का मुआयना कर रही हैं. गाय को तत्काल हरा चारा उपलब्ध हो तो खिला देना चाहिए. नहीं तो गुड़ और रोटी देना चाहिए. कुछ न कुछ उन्हें खाने को अवश्य देना चाहिए.
यदि आप किसी काम से जा रहे हों और रास्ते में कहीं गाय बछड़े के साथ दिख जाए तो उस कार्य के पूरे होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है.
यदि गाय कहीं आपका रास्ता रोक ले तो यह बहुत शुभ संकेत होता है. वह आपके मार्ग की बाधाओं और अशुभताओं को सोख रही होती हैं.
गाय के गोबर से घर के ईशान कोण को लीपने या अथवा घर के पूजा स्थान गोबर से लीपने से भाग्य में वृद्धि होती है.
पूजा स्थान या ड्राइंगरूम के ईशान कोण में चांदी की गाय और उसका बछड़ा रखना भाग्य में वृद्धि कराने वाला होता है. उस घर में बैठकर यदि कोई योजना आगंतुकों के साथ बनाई जाए तो उनका साथ मिलता है.
लाल गाय को रविवार के दिन दोपहर में दोनों हाथों में गेहूं भरकर खिलाने से सूर्य बली होते हैं. गेहूं को जमीन पर नहीं डालें अपने हाथों में रखकर खिलाएं. गाय उसे चाटेगी तो लाभ होगा.
हरी सब्जियां जैसे घीया, तुरई, भिंडी, पालक, मूली के पत्ते आदि एवं हरा चारा गाय को खिलाने से बुध प्रबल होता है. यदि बच्चे की स्मरण शक्ति खराब है, तोतलाता है, पढ़ाई में मन नहीं लगता तो उसके हाथ से यह प्रयोग कराना चाहिए.
यदि शुक्र कमजोर है तो संतान उत्पत्ति, शैय्यासुख बाधित रहेगा. कला और संगीत में सफलता नहीं मिलेगी. शुक्रवार के दिन सफेद गाय को आटा खिलाना चाहिए. शुक्रवार को स्नान के जल में थोड़ा सा गाय का दूध मिला लेना चाहिए. इसके बाद स्वच्छ जल से स्नान कर लेना चाहिए. इससे शुक्र की शांति होती है.
जिस भूखंड पर घर बनाना हो लेकिन किसी कारणवश आपको वहां शुभता बाधित दिखती हो तो एक काम करें. वहां पर पंद्रह दिन तक गाय को बछड़े के साथ बांधें. इससे वहां की नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाएंगी और वह जगह पवित्र हो जाती है.
सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् धर्मप्रचार के लिए बना है, एकदम फ्री है. Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
मछलियों को आटा खिलाने के लाभ जानकर हैरान रह जाएंगे आप. अगले पेज पर जानें मछलियों और कछुए की सेवा के आश्चर्यजनक लाभः
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
अति सुदर वचन। धनयवाद।