December 7, 2025

परमात्मा कौन है, उनका आदिस्वरूप क्या हैः एक विचारोत्तेजक आलेख

अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

सभी आदरणीय प्रभुभक्तों को प्रभु शरणम् अभिवादन! आपके लिए दो सूचनाएं लेकर आया हूं. पहली, हम जल्द ही तीर्थाटन शृंखला आरंभ करने वाले हैं. इस शृंखला में हिंदू धर्मों के प्रसिद्ध और किंचित कारणों से प्रसिद्धि में पीछे रह गए तीर्थस्थानों का महात्म्य और उससे जुड़ी सारी सूचनाएं लेकर आएंगे.

गर्मियां आ रही हैं. आप घूमने जाएं तो आसपास मौजूद हिंदुत्व के किसी अद्भुत स्थान का दर्शन करने का लाभ प्राप्त करने से वंचित न रह जाएं, यही इसका उद्देश्य है.

उस पवित्रस्थल के दर्शन से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी सूचनाएं होंगी. एप्प में चैट का विकल्प शुरू करने के पीछे एक उद्देश्य यह भी था. रविवार को खाटू धाम की यात्रा का विवरण प्रस्तुत करेंगे. आप उसके आधार पर अपने आस-पास के तीर्थस्थलों के बारे में बताएं. हम उसे आपके नाम से प्रकाशित करेंगे.

दूसरी सूचना, आपकी मांग पर हम अब शिवजी की कथाओं की सीरिज आरंभ करने जा रहे हैं. एकादश रूद्र शिव की कथाओं से शुरुआत होगी. उसके बाद शिव पुराण व अन्य पुराणों की कथाएं आएंगी. आप लोग कथाओं का आनंद लीजिए और दूसरों को भी एप्प से जोड़िए.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: