C

किसी भी देवी देवता की पूजा में एक चीज जरुर शामिल होती है- पान। पान ही एक ऐसी वस्तु है जो देवलोक में नहीं मिलती। इसलिए साधारण से दिखने वाले पान को अर्पित करके अपने इष्ट से करा सकते हैं मनचाहा काम। पान के प्रयोग से कैसे करें देवताओं को प्रसन्न, पाएं मनचाहा वरदान।

देवी देवताओं को पान चढ़ाने की परंपरा काफी पुरानी है। पूजा की पद्धति चाहे जो भी हो शैव, वैष्णव या शाक्त हो इष्टदेव को पान का भोग जरुर लगाया जाता है। कहा जाता है, कि पान ही एक ऐसी चीज है जो देवलोक में नहीं प्राप्त होती है। इसलिए हर देवी देवता को धरती का यह भोग जरुर अर्पित किया जाता है।

पान के पत्तों से हनुमानजी का शृंगार

धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-

[sc:fb]

प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना  WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर  9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से SAVE कर लें. फिर SEND लिखकर हमें इसी पर WhatsApp कर दें. जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना  WhatsApp से मिलने लगेगी. यदि नंबर सेव नहीं करेंगे तो तकनीकि कारणों से पोस्ट नहीं पहुँच सकेंगे.

देवी-देवताओं को पान का बीड़ा बनाकर अर्पित करने के पीछे यह भी भाव रहता है कि आप जिस कार्य के लिए उनकी उपासना कर रहे हैं, उस कार्य का बीड़ा अब वही देव-देवी उठाएं। यानी पान का बीड़ा अर्पित करने के बाद आपकी समस्याएं आपकी नहीं रह जाती। उन्हें दूर करना अब आपके इष्ट की जिम्मेदारी बन जाती है। तो है न कमाल की चीज पान। इसलिए हर पूजा पद्धति में पान जरुर चढ़ाया जाता है।

हनुमानजी और गणेश जी को तो पान इतना प्रिय है कि उन्हें पान का बीड़ा अर्पित करते ही तुरंत लाभ दिखने लगता है। पान की इन्हीं खासियतों को समझते हुए प्राचीन ग्रंथों में पान से संबंधित कई उपाय बताए गए हैं। ये उपाय भक्तों की समस्याओं का शर्तिया जड़ से समाधान करते  हैं।

[irp posts=”7068″ name=”घर-परिवार में खुशियां लाते हैं ये 12 छोटे-छोटे टोटके”]

आपके लिए लेकर आए हैं कमाल के पान से जुड़े ऐसे टोटके जो बनाएंगे आपका हर काम। पान के अचूक टोटके बनाएंगे बिगड़े काम, मिलेगा धन-मान-सम्मान. अगले पेज पर

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

1 COMMENT

  1. जय श्री राम जी। आपका ये ऐप और आपके द्वारा दी गई पोस्ट बहुत अच्छी लगी । nice sir ji. Parbhu sharnam ji.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here