हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
उन्हें ऐसा करते देख क्रोधोन्मत्त होकर राक्षस भीम ने अपनी तलवार निकाली और उस पार्थिव शिवलिंग पर जोरदार प्रहार किया किंतु उसकी तलवार के स्पर्श से शिवलिंग से महादेव प्रकट हो गए.
महादेव ने अपने धनुष पिनाक से उसके तलवार को खंडित कर दिया. भीम ने महादेव पर त्रिशूल चलाया जिसे महादेव ने अपने त्रिशूल से काट दिया. दोनों के बीच घोर युद्ध होने लगा.
सभी देवता और ऋषि आश्चर्य में थे. नारद से नहीं रहा गया. वह महादेव के पास आए और उनसे कहा प्रभु इसने ब्रह्माजी के वरदान का बहुत दुष्प्रयोग किया है. इसके तप के पुण्यकर्म नष्ट हो चुके हैं. इसलिए आप अपने क्रोध की अग्नि में भस्म कर दें.
महादेव ने भीषण हुंकार भरी और असुर भीम भस्म हो गया. देवताओं और ऋषियों ने महादेव की स्तुति की और कहा- प्रभु इस राक्षस के कारण यह क्षेत्र निंदित हो गया था. इसलिए आप यहां विराजकर इसे पवित्र करें.
देवों और ऋषियों के आग्रह पर महादेव वहां लोककल्याण के लिए ज्योतिर्लिंग स्वरूप में स्थापित हो गए. उस ज्योतिर्लिंग का नाम भीमाशंकर प्रसिद्ध हुआ. अभी यह महाराष्ट्र में भीमा नदी के किनारे स्थित है.
संकलन व संपादनः प्रभु शरणम्
कहानी पसंद आई तो हमारा फेसबुक पेज https://www.facebook.com/PrabhuSharanam जरूर लाइक करें. हम ऐसी कहानियां देते रहते हैं. पेज लाइक करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा.