-पीपल के पेड़ पर भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी का स्थायी निवास माना जाता है। शनिवार को पीपल का पत्ता घर ले आएं। उसको नारायण मंत्र से अभिमंत्रित करके पर्स में रखें। धन से संबंधित परेशानियां दूर हो जाएंगी।
-माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाले गोमती चक्र को पर्स में रखने से भी पर्स पैसों से भरा रहेगा।
-समुद्री कौड़ी माता लक्ष्मी का प्रतीक है। समुद्र मंथन में कौड़ी और मां लक्ष्मी एक साथ प्रकट हुए थे। पर्स में समुद्री कौड़ी रखना भी बेहद शुभ माना जाता है।
-मां लक्ष्मी को कमल बेहद पसंद है। उनको प्रसन्न करने के लिए पर्स में कमलगट्टा रखें।
-चांदी पर माता लक्ष्मी का वास माना जाता है। इसलिए पर्स में चांदी का सिक्का का रखने से माता लक्ष्मी खुश होती हैं।[irp posts=”6159″ name=”क्या ज्योतिष से भाग्य सचमुच बदल सकता है?दिमाग की बत्ती जला देगी ये पोस्ट.”]
शेष अगले पेज पर, नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें-