– पर्स में एक छोटा सा श्रीयंत्र रखें। लेकिन रखने के पहले विधि विधान से इसकी पूजा जरुर कर लें।

– पर्स में मां लक्ष्मी और गणेश जी की फोटो रखें। इससे बहुत शुभ फल की प्राप्ति होगी। बटुआ कभी खाली नहीं रहेगा। धन और सुबुद्धि का वास हमेशा बना रहेगा।

– माता लक्ष्मी के सामने मुट्ठी भर बिना टूटे चावल रखकर उनकी पूजा करें। इसके बाद चढ़ाए गए चावलों के दानों की पुड़िया बनाकर पर्स में रखें। इससे धन और ऐश्वर्य का स्वामी शुक्र ग्रह भी संतुष्ट होगा और माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होंगी।

-किन्नर का आशीर्वाद इस कलियुग में बेहद फलदायी होता है। पर्स में धन की आमदनी बनाए रखने के लिए किसी किन्नर से मांगकर सिक्का या चावल लें और इसे पर्स में रखें। पर्स कभी पैसे से खाली नहीं होगा।[irp posts=”6424″ name=”कैसे प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी?”]

शेष अगले पेज पर, नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here