हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]

आइए जानते हैं कि शरीर के विभिन्न अंगों पर तिलों क्या होता है प्रभावः-

मस्तक या ललाट पर तिलः

पुरुष के ललाट के बायीं ओर यदि तिल हो तो वह साधारण फल ही देते हैं लेकिन स्त्रियों में बायीं ओर ललाट पर तिल हो तो शुभ फल देता है.

ललाट के मध्य भाग में तिल का होना निर्मल प्रेम की निशानी है. ऐसे व्यक्ति प्रेमी स्वभाव के और विश्वासी होते हैं.

ललाट के दाहिने तरफ यदि तिल है तो जातक किसी खास विषय में बहुत निपुण होगा.

ललाट के दायीं ओर के तिल व्यक्ति को ऐश्वर्यशाली एवं भाग्यशाली बनाते हैं. भाग्य उसका साथ देता है. जीवन में कार्यों में सरलता रहती है.

ललाट के बायीं तरफ तिल हो तो वह व्यक्ति फिजूलखर्च करने वाला होता है. उसके पास पैसा नहीं टिकेगा.

ललाट या माथे के तिल के संबंध में एक मत यह भी है कि दायीं ओर का तिल धन-संपदा में वृद्धि कराने वाला होता है.

बायीं तरफ का तिल घोर निराशापूर्ण जीवन का सूचक होता है.

[irp posts=”6548″ name=”ऐसी स्त्री का हो साथ तो बन जाएगी जीवन की हर बात”]

कनपटी पर तिलः

दायीं कनपटी पर तिल किसी व्यक्ति के शीघ्र विवाह का सूचक होता है.

पुरूष की दायीं कनपटी पर तिल है तो उसे सुन्दर पत्नी मिलती है और अचानक धन लाभ भी होता है.

बायीं कनपटी का तिल अचानक विवाह के योग बनाता है साथ ही धनप्राप्ति भी देता है लेकिन वह धन टिकता नहीं.

भौंहों पर तिलः

यदि दोनों भौहों पर तिल हो तो जातक अक्सर यात्रा में रहता है.

यदि दाहिनी आंख के ऊपर भौहों पर तिल हो तो वह सुखमय होता है.

बायीं भौहों पर तिल हो तो दुखमय दांपत्य जीवन का संकेत देता है.

आंख की पुतली पर तिलः

किसी व्यक्ति के दायीं पुतली पर तिल हो तो उस व्यक्ति के विचार उच्च होते हैं.

बायीं पुतली पर तिल वालों के विचार कुछ बुरे हो सकते हैं यदि पुतली पर तिल हो तो व्यक्ति भावुक बहुत होता है.

पलकों पर तिलः

आंख की पलकों पर तिल हो तो जातक बड़ा संवेदनशील होता हैण् दायीं पलक पर तिल वाले व्यक्ति बायीं पलक पर तिल वालों की अपेक्षा अधिक संवेदनशील होते हैं

आंख पर तिलः

किसी पुरुष की दायीं आंख पर तिल हो तो उसका स्त्री से बड़ा मेलजोल रहेगा.

बायीं आंख पर तिल हो तो उस व्यक्ति का स्त्री से अनबन होने की बड़ी आशंका होती है.

सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् को एक बार देखें जरूर.

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here