हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
मित्रों, आपने अनुभव किया हो कि हमें अपने किसी अनुचित कार्य का पछतावा तभी होता है जब हम मंदिरों या सत्संग आदि को जाते हैं. कलियुग में बुद्धि को भ्रष्ट होने से बचाए रखना का एकमात्र साधन है- शास्त्रों का ज्ञान, सत्संग और सतकर्म.
इनसे मन को शांति और सही मार्ग मिलता है. यदि आपको जीवन में एक पल के लिए भी ऐसी अनुभूति हुई हो कि शास्त्रों से जुड़कर आपमें कुछ सकारात्मक भाव आए थे, तो उसे जाग्रत रखिए, नारदजी की तरह धर्म का प्रचार करिए.
प्रभु शरणम् वही तो कर रहा है. धर्म के तत्वों को छोटे-छोटे अंशों में दे रहा है. आप इससे लोगों को जोड़ते रहें, यह भी सत्कर्म है. इस धर्मकार्य में सहयोगी बनें.
हमने आपके अनुरोध पर ही सावन में बाबा भोलेनाथ को समर्पित एप्प Mahadev Shiv Shambhu बनाया है. आप उसे जरूर देखें. सावन में शिवजी की आराधना का एक पूर्ण पैकेज है.
Play Store में टाइप करें, Mahadev Shiv Shambhu और डाउनलोड कर लें. कुछ लोगों ने बताया कि एप्प डाउनलोड करने में मैमोरी फुल जैसा लिखके आता है. आप मोबाइल की सेंटिग्स में जाएं, उसमें एप्प मैनेजर को क्लिक करें.
एप्प मैनेजर में Clear Cache बटन को दबाकर सभी एप्प की फालतू मेमोरी को क्लियर कर दें. उसके बाद एप्प डाउनलोड हो जाएगा. समय-समय पर इस फालतू मैमरी को क्लियर करते रहना चाहिए. इससे बैटरी की लाइफ अच्छी रहती है.
फिर भी कोई परेशानी होती है तो हमें 9871507036 पर WhatsApp करके जरूर बताएं. आपके फीडबैक से ही हम एप्प को अच्छा और उपयोगी बना सकेंगे.
– राजन प्रकाश
aap log accha kam kar rahe ho.
jai shree krishna
आपके शुभ वचनों के लिए हृदय से कोटि-कोटि आभार.
आप नियमित पोस्ट के लिए कृपया प्रभु शरणम् से जुड़ें. ज्यादा सरलता से पोस्ट प्राप्त होंगे और हर अपडेट आपको मिलता रहेगा. हिंदुओं के लिए बहुत उपयोगी है. आप एक बार देखिए तो सही. अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा. हमें विश्वास है कि यह आपको इतना पसंद आएगा कि आपके जीवन का अंग बन जाएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प का लिंक? https://goo.gl/tS7auA