October 8, 2025

कैसा रहेगा आपका यह सप्ताहः चंद्र राशि आधारित (साप्ताहिक राशिफल 20 जुलाई से 26 जुलाई)


आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
मेषः
यह सप्ताह अनुकूलता भरा रहेगा. चंद्रमा के बृहस्पति के साथ राशि के पंचम भाव में होने से अनुकूलता रहेगी. सप्ताह का आरंभ आनंददायक रहेगा. कोई बड़ा कार्य हो सकता है या किसी महत्वपूर्ण कार्य में आप हाथ डाल सकते हैं. संपत्ति से जुड़े काम में सफलता मिलेगी. परिवार में सुख-शांति और समृद्धि रहेगी. सप्ताह के मध्य में धन आगमन का योग है. व्यापार या प्रोफेशनल कार्यों में जुड़े लोगों के लिए आमदनी सुधरेगी. कारोबार में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय सुखद. मान-सम्मान और तरक्की का समय है. सप्ताह के अंत में कोई सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है. आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. भाग्य साथ देगा. यात्रा को योग है. दांपत्य जीवन उत्तम रहेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. उदर विकार और सिरदर्द की कुछ परेशानी हो सकती है. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए हनुमानजी की आराधना करें.

वृषः
यह सप्ताह मिश्रित फलदेने वाला रहेगा. राशि से चतुर्थ भाव में गुरू की उपस्थिति से कुछ मानसिक कष्ट या किसी कारण चिंता हो सकती है. कुछ कार्यों में अऴरोध उत्पन्न हो सकते हैं. किंतु घबराने की बात नहीं सप्ताह के मध्य आते-आते तेजी से सुधार होने लगेगा. आय में अचानक वृद्धि हो सकती है. कोई रूका हुआ कार्य फिर से शुरू हो सकता है. व्यापार के लिए समय अच्छा. व्यवसायिक यात्रा हो सकती है जो लाभदायक रहेगी. यदि आपने कोई नया कारोबार शुरू किया है तो उसमें वृद्धि होगी या कोई नया कारोबार शुरू करने की इच्छा होगी. विद्यार्थियों के लिए सफलता के लिए कठिन परिश्रम का समय है. नौकरी में परिवर्तन की संभावना है. सप्ताह के अंत में जिम्मेदारियां बढ़ेगी. भाग-दौड हो सकती है. दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. प्रेम संबंधों में कुछ मनमुटाव हो सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. हड्डी, पैर और दांत में परेशानी हो सकती है. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए दुर्गा कवच का पाठ करें.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: